मुख्यमंत्री श्री चौहान ने होशंगाबाद के बाबई से किसानों को संबोधित किया, कालिदास अकादमी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव भी शामिल हुए
उज्जैन। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पीएम किसान निधि योजना अन्तर्गत एक क्लिक से 9 करोड़ किसानों के खातों में सम्मान निधि के कुल 18 हजार करोड़ रुपये अन्तरित किये। राशि अन्तरण के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज जो पैसा दिल्ली से चलता है वह सीधे किसानों के खातों में पहुंचता है। इससे बड़ा सुशासन क्या होगा ? स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सुशासन को जीवन का हिस्सा बनाया और उन्ही की परिकल्पना के अनुरूप आज देश में सुशासन लागू हो रहा है। इसके पूर्व होशंगाबाद जिले के बाबई में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी किसानों को सम्बोधित किया, जिसका सीधा प्रसारण सम्पूर्ण प्रदेश में देखा गया।
उज्जैन जिले में भी विभिन्न जनपदों में किसान सम्मेलन आयोजित किये गये एवं इनमें प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का उद्बोधन के सीधे प्रसारण को सैकड़ों किसानों द्वारा देखा गया। उज्जैन शहर में कालिदास अकादमी परिसर में आयोजित किसान सम्मेलन में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव शामिल हुए। उन्होंने किसानों के बीच बैठकर प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुना। डॉ.यादव ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार व मध्य प्रदेश सरकार की योजनाएं किसानों के लिये ही बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि अटलजी के जीवनकाल में उन्होंने मानवता के लिये कार्य किया, यह बड़ी बात है कि कोई व्यक्ति लगातार 50 साल विपक्ष में रहकर भी जनता की सेवा करता रहे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री सतीश मालवीय, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, श्री विवेक जोशी, श्री राजपालसिंह, श्री गजराजसिंह, श्री कैलाश बोड़ाना, श्री रामसिंह जादौन, श्री राहुल जाट, एसडीएम श्री जगदीश मेहरा सहित विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री सुदर्शन आयाचित ने किया।