उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर अवैध गिट्टी पत्थर क्रेशर पर अंकुश लगाये जाने की दृष्टि से बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम भदेड चक के सर्वे नंबर 168 में 6 हेक्टर में, जगदीश सुमिततिरथ नाथ द्वारा संचालित क्रेशर प्लाट की जप्ती की गई है। मौके से 1 जेसिबी, 1 ट्रेक्टर मय ट्रॉली, 3 ट्रेक्टर ट्रॉली युक्त, 5 ट्राली जिनकी कुल कीमत 85 लाख है तथा 2 लाख कीमत का पत्थर एवम गिट्टी राजसात की है। सम्बंधित के विरुद्ध मप्र गौण खनिज नियम-1996 की नियम-53(2)ख के प्रावधानों के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने बताया कि जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर्ताओं के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी। इस कार्यवाही में तहसिलदार सुश्री पूर्णिमा सिंघी, खनिज निरीक्षक श्री जयदीप और राजस्व का अमला शामिल था।