एनर्जी स्वराज यात्रा 6 एवं 7 दिसम्बर को

उज्जैन। भारत के सोलर मेन के रूप में प्रख्यात तथा सोलर एनर्जी भारत सरकार की ओर से सोलर एनर्जी के ब्राण्ड एंबेसेडर प्रो.चेतन सोलंकी एनर्जी स्वराज यात्रा पर 6 एवं 7 दिसम्बर को उज्जैन प्रवास पर आ रहे हैं। वे यहां पर प्रबुद्ध लोगों एवं प्रेस से मिलकर सोलर एनर्जी से होने वाले लाभ एवं सोलर एनर्जी के उपयोग के बारे में विषद चर्चा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि श्री सोलंकी आईआईटी मुम्बई में प्रोफेसर हैं तथा एनर्जी स्वराज फाउण्डेशन के संस्थापक हैं। श्री सोलंकी आईईईई ग्लोबज ग्रेंड प्राइज, दो गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स, ओएनजीसी सोलर चूल्हा चैलेंज, नवाचार के लिये प्रधानमंत्री पुरस्कार, यंग इंवेस्टीगेटर पुरस्कार और यंग साइंटिस्ट पुरस्कार आदि प्राप्त कर चुके हैं। प्रो.सोलंकी को सोलर गांधी के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य और कई नवाचार किये हैं। उनका जन्म मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एक छोटे-से गांव नेमित में हुआ था। उनके प्राथमिक विद्यालय में उस समय केवल एक कक्ष और शिक्षक हुआ करते थे। घासलेट से चलने वाली चिमनी में उन्होंने पढ़ाई की।

उन्होंने आईआईटी मुम्बई में सौर ऊर्जा से चलने वाले कई प्रोजेक्ट्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा सौर ऊर्जा पर केन्द्रित सात पुस्तकों का लेखन किया है। उनका सौर ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में योगदान अभूतपूर्व है।

Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image