उज्जैन नगर निगम क्षेत्र के 6 झोन में आज 1142 आयुष्मान कार्ड बनाये गये

31 दिसम्बर तक अभियान चलेगा

उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आयुष्मान योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों को मिले, इसके लिये सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश जारी किये हैं। उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में प्रत्येक झोन कार्यालय में प्रात: 10.30 से 5.30 तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये विशेष डेस्क स्थापित कर 25 से अभियान चलाया जा रहा है। आज 25 दिसम्बर को उज्जैन नगर में 1142 नये आयुष्मान कार्ड बनाये गये। अभियान के दौरान उज्जैन नगर के नागरिक अपने आधार कार्ड एवं समग्र आईडी नम्बर ले जाकर झोन कार्यालय से पात्रता सूची में नाम होने पर आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे।

Comments