किराये की वाहन हेतु सीलबन्द निविदाएं 31 दिसम्बर तक आमंत्रित

उज्जैन। सहायक आबकारी आयुक्त श्री हर्षवर्धन राय ने सर्वसाधारण एवं ट्रेवल एजेन्सियों को जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि एक वाहन मासिक दर पर लेने हेतु सीलबन्द निविदाएं आमंत्रित की है।

आबकारी प्रवर्तन कार्य के लिये वित्तीय वर्ष 2020-21 की शेष अवधि के लिये यानी एक जनवरी 2021 से 31 मार्च 2021 तक वर्ष 2017 या उसके पश्चात पंजीकृत एक वाहन को मासिक आधार पर उपलंभन कार्य के लिये वेरिएबल चार्ज की दरों पर वाहन किराये के लिये अनुबंधित करने हेतु 31 दिसम्बर तक सीलबन्द निविदाएं दोपहर एक बजे तक आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक निविदाकर्ता 500 रुपये के टेण्डर प्रपत्र पर आबकारी भवन रेलवे माल गोदाम के सामने सहायक आबकारी आयुक्त के कार्यालय में प्राप्त की जायेगी। प्राप्त सीलबन्द निविदाएं उक्त तिथि को दोपहर 3 बजे गठित समिति द्वारा खोली जायेंगी। निविदा की प्रमुख शर्तों की जानकारी अवकाश के दिनों को छोड़कर किसी भी कार्य दिवस में कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

Comments