स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं ऊर्जा बजट को ध्यान में रखकर नगरवासियों को अपने दैनिक जीवन में साइकिल का उपयोग करने का आग्रह सैर सपाटा में किया जाएगा, ताकि आने वाले समय में उज्जैन को स्मार्ट सिटी बना सके। सोसाइटी ऑफ ग्लोबल साइकिल के सचिव उत्कर्ष सिंह ने बताया कि इस दौरान साइकिल आधारित विभिन्न खेल-स्पर्धाएं कराई जाएगी। साथ ही कार्यक्रम में आने वालों के हस्ताक्षर भी करवाए जाएंगे।
'सैर सपाटा' रविवार 20 दिसंबर से होगा नए स्वरूप में शुरू
उज्जैन। प्रतिवर्ष अंकपात-गायत्री शक्तिपीठ से खाकचौक-विष्णु सागर तक होने वाले सैर सपाटा का आयोजन इस वर्ष कोरोना को देखते हुए कुछ अलग ही रूप में रविवार 20 दिसंबर से आरंभ होने जा रहा है। सभापति सोनू गहलोत ने बताया कि, यह आयोजन 20 दिसंबर से प्रति रविवार सुबह 6:00 से 9:00 बजे तक होगा।