बड़नगर/उज्जैन। बड़नगर तहसील के ग्राम सारोला में आज दोपहर चामला नदी में नाव के पलटने से बच्चों सहित 12 लोग नदी में गिरे। ग्रामीणजनों की सहायता से सभी को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की गाँव के व गाँव के बाहर के भी कुछ लोग नाव से नदी पार कर विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे, नाव बीच नदी में रुक गई और एकदम से पलट गई। नाव पर लोगो की संख्या अधिक होने से एवं नाव का बैलेंस बिगड़ने से ही यह हादसा हुआ। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई।
ग्रामीणजनों की मांग है कि जल्दी ही प्रशासन इस ओर संज्ञान ले और चामला नदी पर पुल निर्माण का कार्य करावें, ताकि भविष्य में किसी को नदी पार करने में समस्या का सामना न करना पड़े।
गांव के सरपंच शंभूलाल ने बताया कि नदी के दूसरे किनारे पर 10 से 20 घर हैं। इसके अलावा नदी पार करके बदनावर और लाहोरा आदि गांव पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा गांव के अधिकांश लोगों की खेती भी नदी के दूसरे किनारे पर है। शनिवार को विवाह समारोह में शामिल होने के लिए लोग नदी के उस ओर जा रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि ड्रम बांधकर जुगाड़ से बनाई गई नाव में केवल 8-10 लोग सवार हो सकते है, लेकिन इस नाव में 10 से अधिक लोग सवार हो गए थे। वजन अधिक होने के कारण नाव का संतुलन बिगड़ा और बीच नदी में ही वह पलट गई। ग्रामीणों ने दोनों किनारों पर 2-3 नाव बना रखी है। जिसके माध्यम से लोग इस पार से उस पार होते हैं। दोनों किनारों की दूरी तकरीबन 250 फीट बताई जा रही है।