उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने दिव्यांगजनों के नि:शक्तता प्रमाण-पत्र बनाये जाने के लिये संयुक्त रूप से आयोजित किये जाने वाले शिविर हेतु कार्यक्रम जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि शिविर आयोजन हेतु सम्बन्धित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नोडल अधिकारी होंगे। आदेश के तहत जनपद पंचायत कार्यालय घट्टिया में 14 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से शिविर आयोजित किया गया है। यह जानकारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्री सीएल पंथारी द्वारा दी गई।
उल्लेखनीय है कि जिन दिव्यांगजनों के नि:शक्तता प्रमाण-पत्र वर्ष 2015 के पूर्व के होने के कारण स्पर्श पोर्टल पर पेंशन के लिये सत्यापन नहीं हो पा रहा है, उन दिव्यांगजनों के नि:शक्तता प्रमाण-पत्र बनाये जाने के लिये उक्त शिविर का आयोजन किया गया है।