यातायात पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर अपराधो पर अंकुश, विभिन्न थानों के स्थाई वारंटीयो को भी किया गया गिरफ्तार

उज्जैन। पुलिस अधीक्षक उज्जैन “श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल” के निर्देशन पर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार अवैध शराब माफियाओं, जुऑ/सट्टा चलाने वालों, गुण्डा-बदमाशो आदि पर कार्यवाही जारी है, साथ ही अवैध गतिविधिया संचालित करने वालो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी अभियान स्तर पर की जा रही है।


🟪 वाहन चैकिंग
क्षैत्र में होनें वाले अवैध गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने हेतु वाहनो की चेकिंग की जा रही है तथा ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन करने पर दो पहिए वाहन, तीन पहिए वाहन व चार पहिए वाहन कुल 72 लोगो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई ।


🟪 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
- प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 34 प्रकरण दर्ज कर 61 आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


🟪 स्थाई वारंट
- मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार स्थाई वारंटीयों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के पालन में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत उज्जैन पुलिस द्वारा क्षैत्र में विभिन्न अपराधो के स्थाई वारंटीयो पर सख्ती बरतते हुए समस्त थानो से दिनांक 01-10-2020 से अब तक 420 स्थाई वारंटीयो पर वारंट तामीली कर गिरफ्तार किया गया।


Comments