विधायक श्री मालवीय की अनुशंसा पर प्रतीक्षालय निर्माण हेतु, 79 लाख रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत

 उज्जैन। अपर कलेक्टर विकास एवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा जानकारी दी गई कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना वर्ष 2020-21 के लिये उज्जैन जिले को आवंटित राशि में से विधानसभा क्षेत्र घट्टिया के विधायक श्री रामलाल मालवीय की अनुशंसा पर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गों पर प्रीफेब्रिकेटेड यात्री प्रतीक्षालय लाईट सहित (9 गुणा 18) छह सीटर निर्माण हेतु 79 लाख 50 हजार 660 रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।


 इसमें ग्राम बकानिया से उज्जैनिया के रास्ते पर, ग्राम धतरावदा में देवास रोड पर, ग्राम चंदेसरा के देवास रोड पर, ग्राम चंदेसरी के देवास रोड पर, ग्राम दताना के देवास रोड पर, ग्राम मतानाकला के देवास रोड पर, ग्राम कचनारिया झाला के देवास रोड पर, ग्राम पिपलौदा द्वारकाधीश के देवास रोड पर, ग्राम पालखंदा के देवास रोड पर, ग्राम नरवर के देवास रोड पर, ग्राम खजुरिया कुमावत में देरखेड़ी के रास्ते पर, ग्राम ताजपुर में मुख्य मार्ग चौपाटी पर, ग्राम पिपल्याडाबी खजुरिया के खालवाले रास्ते पर, ग्राम हताई पालकी में उन्हेल-नागदा मुख्य मार्ग पर, ग्राम मालीखेड़ी बसस्टेण्ड पर और ग्राम नवादा में उन्हेल-नागदा रोड की ओर प्रतीक्षालय निर्माण हेतु प्रत्येक मार्ग पर एक लाख 40 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।


 इसी प्रकार ग्राम रलायती की सीमा उज्जैन-आगर रोड पर, ग्राम जलवा में मेनरोड उज्जैन फंटे पर, ग्राम धन्नाखेड़ी के रास्ते पर, ग्राम बिछड़ौद खालसा के रास्ते पर नजरपुर बसस्टेण्ड के पास, ग्राम इशाकपुर के आगर रोड पर, ग्राम आजमपुरा सोडंग के पंचक्रोशी मार्ग चौराहे पर, ग्राम विनायगा में अंबोदिया रोड पर, ग्राम गोयला बुजुर्ग में मेनरोड से उज्जैन-उन्हेल मार्ग पर, ग्राम गुढ़ा में उज्जैन-उन्हेल मुख्य मार्ग पर, ग्राम गोंसा बायपास पर, ग्राम भैंसाखेड़ी रोड पर, ग्राम ढाबलाफंटा में, ग्राम पाटपाला में उज्जैन-मक्सी मुख्य मार्ग पर और ग्राम ढाबला रेहवारी के आगर रोड पर प्रतीक्षालय निर्माण हेतु प्रत्येक मार्ग पर एक लाख 40 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।


Comments