धार्मिक स्थानों एवं मन्दिरों के कार्य साधु-सन्तों की सहमति से ही किये जायेंगे

  • साधु-सन्तों ने बैठक में स्मार्ट सिटी के कार्यों का पर संतुष्टि व्यक्त की


      उज्जैन।  सर्किट  हाउस पर  आज उज्जैन शहर के साधु-सन्त एवं ज्योतिषविद की बैठक आयोजित कर स्मार्ट सिटी द्वारा श्री महाकालेश्वर मन्दिर के विकास कार्यों का प्रजेंटेशन दिया गया। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बैठक में सन्तों को आश्वस्त किया कि धार्मिक स्थलों का विकास कार्य उनकी सहमति एवं परम्परा अनुसार ही किया जायेगा। बैठक में सन्तों ने  किये जा रहे विकास कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए हरसिद्धि मन्दिर एवं चारधाम मन्दिर के बीच से श्री महाकालेश्वर मन्दिर के शंख द्वार तक रूद्र सागर में पुल निर्माण की मांग की। बैठक में महामण्डलेश्वरश्री शान्तिस्वरूपानन्दजी, महामण्डलेश्वर श्री  आचार्य शेखर जी , महन्त विनीत गिरी जी , श्री रंगनाथाचार्य जी , पं.आनन्दशंकर व्यास, श्री वासुदेव पुरोहित सहित नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल मौजूद थे।


Comments