अऋणी कृषको  को कृषि साख सहकारी समितियों से नगद भुगतान  पर  यूरिया एवं अन्य  उर्वरक देने के आदेश जारी

उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने  कृषकों की मांग को ध्यान में रखते हुए एक आदेश जारी कर  अऋणी कृषको  को कृषि साख सहकारी समितियों से नगद राशि  पर   यूरिया एवं अन्य उर्वरक वितरण  करने के  आदेश जारी कर दिये  है  ।जारी आदेश के अनुसार अऋणी  कृषको प्रथम बार  प्रति हेक्टेयर 4  बोरी  धारित रकबा  आधार पर एक बार में अधिकतम 10 बोरी प्रदान करने तथा द्वितीय बार 1 सप्ताह के  बाद ही उपरोक्त अनुसार  यूरिया  प्रदान करने के लिए आदेशित किया गया है । अऋणी  कृषकों का रिकार्ड धारित रकबा सहित अलग से संधारित  करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से  लागू  हो गया है।


Comments