फटाखा सामग्री के क्रय-विक्रय और संग्रहण की जांच एवं सुरक्षा की दृष्टि से आतिशबाजी/फटाखा दुकानों की आबादी क्षेत्र से बाहर करने हेतु संयुक्त दल गठित

उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने आगामी दशहरा एवं दीपावली पर्व के दौरान जन सुरक्षा की दृष्टि से फटाखा सामग्री के क्रय, विक्रय और संग्रहण की जांच एवं जन सुरक्षा हेतु आतिशबाजी/फटाखा दुकानों की आबादी क्षेत्र से बाहर करने हेतु प्रत्येक अनुविभाग में एक-एक संयुक्त दल गठित कर दिया है। इस दल में सम्बन्धित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक/अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी तथा थाना प्रभारी को रखा गया है। उक्त दल अपने-अपने कार्यक्षेत्र में स्थित फटाखा आतिशबाजी और अन्य समस्त प्रकार की विस्फोटक सामग्री के सभी स्थाई, अस्थाई अनुज्ञप्तिधारियों के प्रतिष्ठानों की संयुक्त जांच कर सात दिवस में संयुक्त जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।


Comments