दीपावली पर्व 14 नवम्बर को मनाया जायेगा, अस्थाई फटाखा लायसेंस का नवीनीकरण किया जायेगा

उज्जैन। दीपावली पर्व 14 नवम्बर को मनाया जायेगा। दीपावली पर्व पर आतिशबाजी विक्रय के लिये जारी अस्थाई फटाखा लायसेंस का नवीनीकरण किया जायेगा। उज्जैन नगर अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने समस्त लायसेंसधारियों को सूचित किया है कि जो भी इस वर्ष आतिशबाजी फटाखा विक्रय का व्यवसाय करना चाहते हैं, वे स्वयं निर्धारित प्रारूप में आवेदन-पत्र पर 10 रुपये का मुद्रांक टिकिट के साथ 300 रुपये का शुल्क बैंक चालान द्वारा जमा कर मय फोटो के आवेदन-पत्र नवीनीकरण हेतु प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन के लिये अन्तिम तिथि 29 अक्टूबर नियत की गई है। नियत तिथि के पश्चात नवीनीकरण हेतु आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। लायसेंस नवीनीकरण की अवधि 5 नवम्बर से 26 नवम्बर तक रहेगी। उल्लेखनीय है कि अनुभाग उज्जैन नगर के अधीनस्थ थाना महाकाल, जीवाजीगंज, खाराकुआ, कोतवाली, देवासगेट, भैरवगढ़ क्षेत्र के ही लायसेंसधारकों को आवेदन इस कार्यालय में मान्य होंगे।


Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image