आज की बात-आपके साथ - विजय निगम

         ।।ॐ गं गणपतये नमः।।
         ।।ॐ यमाय धर्मराजाय-!!
        !! श्री चित्रगुप्ताय नमो नमः।।
🌻💐🌹🌲🌸🌲🌹💐💐🌻
प्रिय साथियो। 
🌹राम-राम🌹 
🌻 नमस्ते।🌻
आज की बात आपके साथ मे आप सभी साथीयों का दिनांक 10 अक्टूबर 2020 शनिवार प्रातः की बेला में हार्दिक वंदन है अभिनन्दन है।
🌻💐🌹🌲🌸🌲🌹💐💐🌻
आज की बात आपके साथ अंक मे है 
A. कुछ रोचक समाचार
B.आज के दिन जन्मी सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री रेखा का जीवन परिचय लेख 
C आज के दिन की महत्त्वपूर्ण  ऐतिहासिक घटनाएँ
D आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण    
    व्यक्तित्व
E आज के दिन  निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
F आज का दिवस का नाम ।
🌻💐🌲🌸🌲🌹💐💐🌻
  (A) कुछ रोचक समाचार(संक्षिप्त)
💥(A/1)सरकार कीयह पांच योजनाएं 
आपके विदेश में पढ़ाई करने का सपना पूरा कर सकती है।💥
💥(A/2) सिर्फ मैन्युफैकचरिंग एवम् सर्विस सेक्टर ने ही नहीं बढ़ाया देश का आत्मविश्वास और भी कई कारण है💥
💥(A/3)सुप्रीम कोर्ट ने कहा:-CBI जांच के लिए याची हाईकोर्ट में आवेदन प्रस्तुत करे।💥
💥(A/4)राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौपा।💥
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐(A)कुछ रोचक समाचार(विस्तृत)
💥(A/1)सरकार कीयह पांच योजनाएं 
आपके विदेश में पढ़ाई करने का सपना पूरा कर सकती है।💥
नई दिल्ली। विदेश में पढ़ाई करने का सपना हर कोई देखता है। इस सपने को पूरा करने के लिए कोई एजुकेशन लोन का सहारा लेता है तो किसी को अपने पैतृक धन से इस सपने को पूरा करने की आजादी मिल जाती है। लेकिन देश के करोड़ों छात्रों का यह सपना अधूरा ही रहता है। वहीं दूसरी ओर देश की मोदी सरकार छात्रों के इस सपने को पूरा करने के लिए मदद कर रही है। इसके लिए सरकार की ओर से 5 योजनाएं शुरू की हुई हैं। शायद ही आपको इस बारे में जानकारी हो कि इन योजनाओं से प्रत्येक वर्ष 4000 छात्र अपने इस सपने को पूरा करते हैं। आइए आपको भी इन योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं।
इन योजनाओं से विदेश में पढ़ाई का सपना कर सकते हैं पूरा
राष्ट्रीय विदेशी छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति, पढ़ो परदेस, यूजीसी की छात्रवृत्ति और सांस्कृतिक और शैक्षिक विनिमय कार्यक्रम छात्रवृत्ति के माध्यम से आप विदेश में पढ़ाई करने के सपने को पूरा किया जा सकता है। यह सभी योजनाए मोदी सरकार की ओर से अल्पसंख्यकों, एससी-एसटी छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए शुरू की गई हैं। इन योजनाओं का फायदा लेने के लिए आपको नियमों ओर शर्तों का भी पालन करना होगा। इन्हें पूरा किए बिना आप इन योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते हैं।
इन शर्तों का पालन करना है जरूरी
- राष्ट्रीय विदेशी छात्रवृत्ति योजना का फायदा केवल एससी और घुमंतू जाति के छात्र ही ले सकते हैं। यह योजना सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन है।
- जनजातियों मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना से केवल एसटी कैटेगरी के छात्र फायदा ले सकते हैं।
- 'पढ़ो परदेस छात्रवृत्ति योजना' अल्पसंख्यक मंत्रालय संभालता है। मंत्रालय के नाम से ही साबित होता है कि इस योजना का लाभ अल्पसंख्यक छात्र उठा सकते हैं।
- यूजीसी और हंगरी सरकार मिल कर एक कार्यक्रम चलाते हैं, जिससे सालाना 200 छात्रों को विदेश में पढ़ाई का मौका मिलता है।
- सांस्कृतिक और शैक्षिक विनिमय कार्यक्रम में योग्यता के आधार पर चुन कर छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए भेजा जाता है।
ऐसे किया जा सकता है इन योजनाओं में आवेदन
इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा, जिसके तहत पहचान पत्र, फोटो, आपकी एजुकेशन के सर्टिफिकेट, एग्जाम माक्र्स शामिल हैं। आपको यह सभी डॉक्युमेंट और जानकारी आपको आवेदन फॉर्म के साथ जमा करानी होंगी। सबसे बड़ी तो यह है कि आवेदन करने वाले परिवार की सालाना इनकम 8 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस योजना का लाभ एक परिवार से एक ही व्यक्ति को लाभ मिल सकता है। साथ ही आपको उक्त विदेशी यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस एग्जाम भी पास करना होगा।
🌻💐🌹🌲🌸🌲🌹💐💐🌻💥(A/2) सिर्फ मैन्युफैकचरिंग एवम् सर्विस सेक्टर ने ही नहीं बढ़ाया देश का आत्मविश्वास और भी कई कारण है💥
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसीबैठककेबादआरबीआई
गवर्नर शक्तिकांत दास मौजूदा समय में देश के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है। देश कोआने वाले दिनों से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने इस बात को साबित करने के लिए दो अहम फैक्टर्स का प्रयोग किया। उन्होंनेइस बात को साबित करने केलिए
सितंबरमहीनेकेमैन्युफैक्चरिंगपीएमआई
और नी सर्विस सेक्टरकी पीएमआई को
आधार बनाया।साथ ही कहा कि देश की जीडीपी चौथी तिमाही में पॉजिटिव नोट पर आ जाएगी। वहीं आज आपको यह बताने जा रहे हैं कि दुनिया में किसी भी देश के मुकाबले भारत में लगे सबसे लंबे लॉकडाउनके बाद देश की इकोन सेक्टर की पीएमआई में इजाफे से नहीं सेक्टर की पीएमआईमेंइजाफे से नहीं जिम्मेदार
हैं।2012 कोकारउच्चतम स्तर पर मैन्यु
फैक्चरिंग सेक्टर देश के विनिर्माण क्षेत्र में सितंबर में करीब 8.5साल की सबसे
मार्किट खरीद प्रबंधक सूचकांक यानी पीएमआई बढ़कर 56.8 पर पहुंच गया। बीते सप्ताह को जारी हुई रिपोर्ट केअनु
सारअनलॉककेदौरानआर्थिकगतिविधियोंकीछूट बढऩेसेकारखानों में पूरीक्षमता सेउत्पादनहुआ।घरेलूस्तर परऔरविदेशों
सेभीनएऑर्डर में तेजी आने सेविनिर्माण 
गतिविधियों में माह-दर-माह आधार पर जनवरी 2012 के बाद की सबसे बड़ी तेजी देखी गई। विनिर्माण पीएमआई अगस्तमें 52दर्ज कियागयाथाजोसितंबर
में बढ़कर 56.8 पर रहा।
💥सितंबर महीने सर्विस सेक्टर में हुआ सुधार💥
आरबीआई गवर्नर ने एमपीसी की बैठक में सर्विस सेक्टर में भी सुधार के संकेत दिए हैं। उन्होंने सर्विस सेक्टर की पीएमआई के बारे में कहा कि सितंबर में सर्विस सेक्टर में ग्रोथ देखने को मिली है। पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स में पिछले महीने के मुकाबले 8 अंकों का सुधार हुआ है। सितंबर में पीएमआई 49.8 अंक पर पहुंच गया है। जबकि अगस्त में सर्विस सेक्टर की पीएमआई 41.8 अंकों पर था। करीब 3 दिन पहले आई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 12 माह के दौरान लगभग 33 फीसदी मैन्युफैक्चरर्स को उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद है।निर्यात के मामले में भी देखने को मिला सुधार देश का निर्यात
 छह महीने की गिरावट के बाद सितंबर महीने में सालानाआधार पर 5.27 बीसी फीसदीबढ़कर 27.4 अरब डॉलर आ गया। देश ने पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान निर्यात किए गए 26.02 अरब डॉलर की तुलना में इस वर्ष की अवधि में 27.40 अरब डॉलर का माल बाहर भेजा है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, सितंबर 2020 के दौरान सितंबर 2019 की अपेक्षा सकारात्मक वृद्धि देखने को मिली है। इसमें सबसे अधिक वृद्धि दर्ज करने वाले शीर्ष पांच क्षेत्रों में अनाज, लौह अयस्क, चावल, तिलहन और कालीन शामिल हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा कि मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वल्र्ड: भारत का निर्यात सितंबर 2020 में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 5.27 फीसदी बढ़ा है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया कि देश की इकोनॉमी में तेजी से इजाफा हो रहा है और प्री कोविड लेवल को पार कर गई है।
बेरोजगारी हुई कम
किसी भी देश की इकोनॉमी में संभालने में रोजगार दर एक अहम स्तंभ होता है। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि लॉकडाउन की वजह से देश में करोड़ों लोगों की नौकरी गई है। वैसे शनिवार को जो सरकारी आंकड़े सामने आए हैं वो काफी सुकून दे रहे हैं। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों के अनुसार सितंबर महीने में बेरोजगारी दर गिरकर 6.67 फीसदी पर आ गई है, जोकि अगस्त के महीने में 8.35 फीसदी थी। इस दौरान शहरी बेरोजगारी दर अगस्‍त के महीने में 9.83 फीसदी के मुकाबले घटकर 8.45 फीसदी पर आ गई हैै। वहीं सीएमआईई का कहना है कि इन आंकड़ों को देखकर ज्यादा खुश होने की जरुरत नहीं है। आपको बता दें कि अप्रैल 2020 में बेरोजगारी दर 23.52 फीसदी और मई में 21.7 फीसदी पर आ गई थी। इसी दौरान शहरी बेरोजगारी दर अप्रैल में 25 फीसदी और मई में 23.14 फीसदी दर्ज की गई थी।
जीएसटी कलेक्शन में इजाफाएक अक्टू
बर को वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी कलेक्शन के डाटा आए थे। सितंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 95,480 करोड़ रुपए रहा। सितंबर के जीएसटी संग्रह में पिछले महीने अगस्त के संग्रह से काफी वृद्धि देखने को मिली है। अगस्त में सकल जीएसटी संग्रह 86,449 करोड़ रुपए रहा। जबकि अप्रैल, मई, जून और जुलाई में भी जीएसटी कलेक्शन में ज्यादा तेजी देखने को नहीं मिली थी। जानकारों की मानें तो अक्टूबर और नवंबर में फेस्टिव सीजन होने और अनलॉक 5 के तहत कारोबार शुरू होने के कारण इसके एक लाख करोड़ या उससे ज्यादा तक पहुंचने की उम्मीद है।
ऑटो सेक्टर में देखने को मिली तेजी
वहीं सितंबर के महीने में कारों की सेल्स में तेजी देखने को मिली है। आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो मारुति सुजुकि की सेल्स में पिछले साल के मुकाबले सितंबर महीने में 30 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। हुंडई की सेल में यह आंकड़ करीब 4 फीसदी की बढ़त का है। बजाज ऑटो 10 फीसदी की बढ़ा है। टीवीएस मोटर्स की सेल्स में पिछले साल के मुकाबले इस सितंबर में 14 फीसदी की बढ़त आई है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प में यह बढ़त करीब 17फीसदी कीदेखनेको मिली है।आने वाले दोमहीने
फेस्टिव सीजन के हैं।जिसमें कंपनियां बंपरडिस्काउंटभी देंगीऐसे में यहआंकड़ा और भी बढऩे के आसार हैं।
🌻🌲🌱💐🌻🌹🌲🌱🌸🌻(A/3)💥 सुप्रीम कोर्ट ने कहा:-CBI जांच के लिए याची हाईकोर्ट में आवेदन प्रस्तुत करे।💥
नई दिल्ली। एक्टर सुशांत सिंह राजपू त की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत मामले मेंदायर एक याचिका पर शुक्रवार 
कोसुप्रीमकोर्ट मेंसुनवाई नहींहुई। सुप्रीम 
कोर्टनेइसमामले कीसुनवाई12 अक्टूबर तककेलिएस्थगित कर दी है।सुप्रीम कोर्ट नेइसदौरान याची से हाईकोर्ट में याचिका
दायरकरनेको कहा है।शुक्रवार कोसुप्रीम
कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वीरामासुब्रमणियन की पीठने इसमामले
कीसुनवाई 12 अक्टूबर के लिए स्थगित कर दी।दूसरीतरफशीर्ष अदालत ने याची के वकील को कहा है कि उन्हें सीबीआई से जांच कराने के लिए हाईकोर्ट में जाना चाहिए।मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सुनवाई के दौरान कहा कि इस याचिका परसोमवारको विचारकियाजाएगा।आज
 इस मामले में जिस वकील को अदालत के सामने पेश होना था वह उपलब्ध नहीं हुआ।
💥मुंबई पुलिस जांच रिपोर्ट पेश करने की मांग💥
सुशांत सिंह राजपूतकी पूर्व मैनेजरदिशा 
सालियान की मौतकी घटना कीहाईकोर्ट
कीनिगरानी में सीबीआई जांच कराने के लिएसुप्रीम कोर्ट में यह जनहित याचिका पुनीतकौरढांडानेदायरकी है।पुनीत ढांडा
 ने याचिका में शीर्ष अदालत से अनुरोध कियाहैकिमुंबई के शीर्षपुलिसअधिकारी
को इसमामले की जांच की विस्तृतरिपोर्ट 
कोर्ट में पेशकरने का निर्देश दिया जाए।
पुनीत ढांडा ने याचिका में दावा किया है 
कि सुशांतसिंहराजपूत व दिशासालियान 
की मौत की घटनाएं परस्परजुड़ी हैंदोनों
की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हुईं। दोनों हीअपने-अपने क्षेत्र में सफलता के
बिंदु पर थे जब उनकी मृत्यु हुई।
💥दिशा की मौत 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी,💥🌟
दिशा सालियान की 8 जून को मुंबई के मलाड में एक रिहाइशी इमारत की14वीं मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई थी। इसके 6 दिनबादयानि 14 जून को 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के उप
नगरबांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।
सुशांत मामले की की जांच शुरू में मुंबई पुलिसकर रहीथी, लेकिन बाद में अगस्त महीने में सुप्रीम कोर्ट ने इसे सीबीआई को सौंप दिया था।
🌻💐🌹🌸🌲🌹💐💐🌻💐💥(A/4)राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौपा।💥
नई दिल्ली ।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रेलमंत्रीपीयूष गोयल कोउपभोक्तामामले
खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया है।केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के एक दिन बाद पीयूष गोयल को मंत्री पद की अतरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, "प्रधानमंत्री की सलाह पर भारत के राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि कैबिनेटमंत्रीपीयूषगोयलकोउनकेमौजूदा
विभागोंकेअलावा,उपभोक्तामामले,खाद्य
औरसार्वजनिक वितरणमंत्रालयका अति
रिक्त प्रभार सौंपा जाए।"
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पासवान के निधन पर शोक व्यक्त किया, और दिवंगत नेता की स्मृति में दो मिनट का मौन भी रखा। कैबिनेटनेपासवान के लिए एकराजकीय अंतिमसंस्कार को मंजूरी दी और प्रस्ताव पारितकिया जिसमें कहागया किकैबिनेट
केंद्रीय उपभोक्ता मामले,खाद्यऔर सार्व
जनिकवितरण मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता है। उनकेनिधन से राष्ट्र ने एक प्रख्यात नेता, एक प्रतिष्ठितसांसद और एक योग्य प्रशा
सक को खो दिया है।
🌻💐🌹🌲🌸🌲🌹💐💐 💐(B)आज के दिन जन्मी सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री रेखा का जीवन परिचय लेख. 
     💝 रेखा का जीवन परिचय💝
आजहैभारतीय फिल्मों की सबसे ग्लैम
रस और खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार    रेखा जी का  जन्मदिन.
रेखा का पूरा नाम भानुरेखा कम ही लोग जानते हैं।10अक्टूबर 1954 को तमिल
परिवारमेंजन्मींभानुप्रियाके मां बाप दोनों हीअभिनय जगतसे जुड़े हुए थे.12 साल कीउम्र मेंआई रंगुला रत्नम उनकी पहली फिल्म थी जिसे बाद में 1976 में रंगीला रतन केनाम से दोबाराहिन्दीमेंभी बनाया गया।मुंबई आने और हिन्दी फिल्मों में कदम रखने से पहले उन्होंनेएक तेलुगू और एक कन्नड़ फिल्म की।1970 में आई सावन भादो उनकी पहली हिन्दी फिल्मथी.शुरुआतमें सांवली रंगत भारी
शरीरऔर हिन्दी बोलने में सहजना होने
की वजह सेबातबहुत जमीं नहीं.हालांकि
इसके बाद उनकी काया पलट हुई।ना सिर्फउन्होंनेवजनकमकियाबल्किहिन्दी
परभी पकड़ बनाकर दर्शकों का दिल
जीत लिया।हिन्दी सिनेमा में उन्होंनेकला
औरव्यावसायिकदोनो हीतरह की फिल्में
कींऔरशोहरतपाई।उनकेअभिनयमें नए
पन और विविधता ने बहुत जल्द उन्हें हिन्दीसिनेजगत की कुछ सबसेकामयाब 
अभिनेत्रियों में मुकाम दिया. खूबसूरत, खून भरी मांग और उमराव जान उनकी बेहद कामयाब रही फिल्मों में से हैं.
        💝रेखा का निजीजीवन💝
रेखा का निजी जीवन विवादास्पद हीरहा
अभिनेता विनोद मेहरा के साथ उनकी
कथित शादी बहुत दिन तक नहीं चल सकी.एक इंटरव्यू में रेखा ने इस शादी से साफ इनकार किया बहरहाल इसके बाद
उन्होंने व्यापारी मुकेश अग्रवाल से शादी
की,लेकिन इस शादी काअंत तलाक से
हुआ,जिसके बाद मुकेश अग्रवाल  ने 
आत्महत्या कर ली। सुपरस्टारअमिताभ
बच्चन के साथ भी उनके प्रेम संबंध के किस्से हमेशा सुर्खियों में रहे. अखबारों और न्यूज चैनलों से दूर रहने वाली रेखा ने अपने जीवन में बहुत सारे इंटरव्यू तो नहीं दिए हैं,लेकिन वहफिल्मी जगत से जुड़े कार्यक्रमोंमें अक्सरदिखाई दे जाती हैं.इससमय वहअपनी सेक्रेटरी फरजाना
औरकुत्ते के साथ मुंबई में बांद्रा स्थित अपने बंगले में रहती हैं.फिल्मी दुनिया के कई बड़े पुरस्कारों से सम्मानित की जा चुकीं रेखा को भारत सरकार ने भी पद्मश्री से नवाजा हे 
🌻💐🌹🌲🌸🌲🌹💐💐🌻(C)आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ💐1756 - ब्रिटिश गवर्नर जनरल रॉबर्ट क्लाइव ने कलकत्ता पर पुन: कब्जे के लिए मद्रास से कूच किया। 
1846 - ब्रिटिश खगोलविद विलियम लासेल ने नेपच्यून के प्राकृतिक उपग्रह की खोज की। 
1868 - क्यूबा ने स्पेन से स्वतंत्रता पाने के लिए विद्रोह किया। 
1910 - वाराणसी में मदन मोहन मालवीय की अध्यक्षता में प्रथम अखिल भारतीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन किया गया था। 
1924 - शिकागो में स्थित लोयोला विश्वविद्यालय के लेक शोर परिसर में अल्फा डेल्टा गामा बिरादरी की स्थापना की गई।
 1942 - सोवियत संघ ने आस्ट्रेलिया के साथ अपने राजनयिक संबंध की शुरुआत की।
 1964 - टोकियो में हुए ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का पहली बार दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया गया।
 1970 - फिजी ने स्वतंत्रता हासिल की। 1971 - अमेरिका के एरिजोना के लेक हवासु शहर में लंदन ब्रिज को पुनर्निर्मित किया गया। इसे ब्रिटेन से ख़रीदकर तोड़कर अमेरिका लाया गया था। 1978 - रोहिणी खादिलकर राष्ट्रीय चेस प्रतियोगिता जीतने वाली प्रथम महिला बनी।
 1986 - सैन सल्वाडोर में 7.5 तीव्रता वाले भूकंप में 1,500 लोगों की मौत। 1990 - अमेरिका का 67वां मानव अंतरिक्ष मिशन डिस्कवरी 11 अंतरिक्ष से लौटा। 
1991 भारत ने विश्व कैरम प्रतियोगिता का टीम खिताब जीता। 
1992 - दूसरा हुगली पुल ‘विद्यासागर सेतु’ खुला। 
1999 - सन् 2006 में राष्ट्रकुल खेल मेलबोर्न में कराये जाने की घोषणा। 2000 - श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री सिरीमाओ भंडारनायके का निधन। 2001 - बांग्लादेश में ख़ालिदा जिया ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। 2003 - भारत ने इस्रायल रूस के साथ एवाक्स निर्माण के लिए समझौता किया।
 2004 - आस्ट्रेलिया के संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री जान हावर्ड की भारी जीत। 2005 - एंजेला मार्केल जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनीं।
 2008 - निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई।
 2014 - भारत के कैलाश सत्यार्थी को नोबेल पुरस्कार की घोषणा। 
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌲🌹💐💐(D)आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण व्यक्तित्व
1899 - श्रीपाद अमृत डांगे - भारत के प्रारम्भिक कम्युनिस्ट नेताओं में से एक।
1902 - के शिवराम कारंत कन्नड़ भाषा के विख्यात साहित्यकार
1906 - आर. के. नारायण, भारतीय उपन्यासकार 
1910 - द्वारकानाथ कोटणीस - दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान चीन में निस्वार्थ सेवाएँ देते हुए जान देने वाले भारतीय डॉक्टर थे।
1912 - डॉ. रामविलास शर्मा, हिन्दी के प्रसिद्ध आलोचक
1920 - प्रकाश चंद्र सेठी - मध्य प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री थे।
1924 - बलबीर सिंह - भारत के प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी।
1954 - रेखा, बॉलीवुड अभिनेत्री 
 🌻💐🌹🌲🌸🌲🌹💐💐🌻(E)आज के निधन हुवेमहत्वपूर्ण 
व्यक्तित्व।
1974 - लुडमिला पावलीचेंको - दूसरे विश्वयुद्ध की वीरांगना महिलाओं में से एक थीं। 
1983 -रूबी मेयर्स, 1930 के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्री। 
2007 - एस. आर. बोम्मई - जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ थे। 
2011 - जगजीत सिंह, ग़ज़लों की दुनिया के बादशाह। 
2015 - मनोरमा (तमिल अभिनेत्री) - दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर हास्य अभिनेत्री। 
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻(F) आज का दिवस का नाम
1.विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस राष्ट्रीय 2.डाक-तार दिवस राष्ट्रीय विधिक सहायता
3 श्रीपाद अमृत डांगे - भारत के प्रारम्भिक कम्युनिस्ट नेताओं में से एक थे उनका जयंती दिवस।
4. के शिवराम कारंत कन्नड़ भाषा के विख्यात साहित्यकार  थे उनका जयंती दिवस।
5. आर. के. नारायण, भारतीय उपन्यासकार थे उनका जयंती दिवस।
6 -रूबी मेयर्स, 1930 के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्री थीं उनका पुण्यतिथि दिवस।
7. लुडमिला पावलीचेंको - दूसरे विश्व
युद्ध की वीरांगना महिलाओं में से एक थीं उनका पुण्यतिथि दिवस।
8.एस. आर. बोम्मई - जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ थे  उनका पुण्यतिथि दिवस।
9.जगजीत सिंह, ग़ज़लों की दुनिया के बादशाह थे उनका पुण्यतिथि दिवस।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐   
आज की बात -आपके साथ" मे आज इतना ही।कल पुन:मुलाकात होगी तब तक के लिये इजाजत दिजीये।
      आज जन्म लिये  सभी  व्यक्तियोंको आज के दिन की बधाई। आज जिनका परिणय दिवस हो उनको भी हार्दिक बधाई।  बाबा महाकाल से निवेदन है की बाबा आप सभी को स्वस्थ्य,व्यस्त मस्त रखे।
💐।जय चित्रांश।💐
🌹जयमहाकाल,बोलेसोनिहाल💐
💐।जय हिंद जय भारत💐
💐  निवेदक;-💐
💐 चित्रांश ;-विजय निगम।💐


Comments