जेईई मेंस एवं नीट की परीक्षा में शामिल होने परीक्षार्थियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी

उज्जैन। जेईई मेंस 2020 परीक्षा एक सितंबर से 8  सितंबर तक तथा नीट 2020 की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जा रही है। राज्य शासन द्वारा इन  परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों  को  परिवहन की सुविधा  उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया है। विकास खंड मुख्यालय तथा जिला मुख्यालय स्थान से जिस नगर में उनका परीक्षा केंद्र है यहां तक ले जाने एवं वापस लाने हेतु परिवहन की  सुविधा शासन द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। नगर के भीतर की परिवहन व्यवस्था तथा उसके निवास स्थान ग्राम से विकासखंड मुख्यालय अथवा जिला मुख्यालय के नियत  स्थान तक पहुंचने की व्यवस्था परीक्षार्थियों को स्वयं करना होगी। प्रत्येक  परीक्षार्थी के साथ अन्य व्यक्ति को भी साथ ला सकेंगे। परीक्षार्थी को 181 या मध्य प्रदेश ई पास पोर्टल  https/mapit.gov.in/covid-19 पर संपर्क कर रजिस्टर करना होगा। इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों को नाम, पता, मोबाइल नंबर, परीक्षा की दिनांक और स्थान (कहां से कहां) उल्लेख करना होगा। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इस संबंध में विकास खण्ड स्तर से आवश्यक व्यवस्था करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रमा नाहटे को निर्देशित किया है।


Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image