जय श्रीराम
सीताराम जय सीताराम
दो अक्षर का प्यारा नाम
कौशिल्या के आंख के तारे
दशरथ के तुम राजदुलारे
जन्मभूमि अयोध्या तुम्हारी
हे राम प्रभु हितकारी
सुमित्रा, केकई आपकी माई
भारत ,शत्रुघ्न ,लक्षमण भाई
पुत्र धर्म को आप निभाये।
सीता, लक्ष्मण संग वन को जाये।
राक्षस जाती को मार गिराये
साधु संतों का आप बचाये।
विभीषण, सुग्रीव को मित्र बनाये
उनको उनका राज्य दिलाये।
चौदह वर्ष वन में गुजारे।
फिर अयोध्या में पुनः पधारे।
सीताराम जय सीताराम
दो अक्षर का प्यार नाम। - राम नारायण साहू "राज", रायपुर (छ.ग.) 9039902944
जय जय श्री राम...