आज की बात आपके साथ - विजय निगम

   ।।ॐ गम गम गणपतये नमः।।
    ।ॐ यमाय यमाय धर्मराजाय 
      श्री चित्रगुप्ताय नमो नमः।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌲🌹💐💐🌻
प्रिय साथियो। 
🌹राम-राम🌹 
🌻 नमस्ते।🌻
आज की बात आपके साथ मे आप सभी साथीयों का दिनांक 25 अगस्त 2020 मंगलवार की प्रातः की बेला में हार्दिक वंदन है अभिनन्दन है।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌲🌹💐💐🌻
आज की बात आपके साथ  अंक मे है 
 A कुछ रोचक समाचार
B  आज के दिन जन्मी.बांग्ला लेखिका
एवं भूतपूर्व चिकित्सक तसलीमा नसरीन  का जीवन परिचय  लेख।.
C आज के दिन   की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
D आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण    
    व्यक्तित्व
E आज के निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
F आज का दिवस का नाम ।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌲🌹💐💐🌻
💝(A)कुछ रोचक समाचार(संक्षिप्त)💝
💐(A/1)बिहार में बनेंगे 500 बेड वाले दो कोविड अस्पताल, PM Cares Fund से मिले पैसे💐
🌻💝(A/2)कपिल सिब्बल ने जताई
नाराजगी तो सुरजेवाला ने किया साफ, कहा- राहुल गांधी ने नहीं लगाए बीजेपी से मिलीभगत के आरोप💝
💝(A/3)बड़े स्टेशनों से ट्रेन पकड़ने पर सफर होगा महंगा, रेलवे अब अलग से लेगा ये चार्ज💝
💝(A/4)अमिताभ बच्चन ने शुरू की KBC 12 की शूटिंग, सेट से तस्वीर शेयर कर दी जानकारी💝
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻 (A)कुछ रोचक समाचार(विस्तृत)
💐(A/1)बिहार में बनेंगे 500 बेड वाले दो कोविड अस्पताल, PM Cares Fund से मिले पैसे💐
प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष  ने कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई के मद्देनजर बिहार के बिहटा और मुजफ्फरपुर में 500 बिस्तरों वाले दो अस्थायी अस्पतालों की स्थापना के लिए धन आवंटित करने का फैसला किया है.
बिहारके बिहटाऔर मुज़फ्फरपुरमेंकोविड 
अस्पतालों का निर्माण.
          💐खास बातें💐
पीएम केयर्स फंड से मिलेपैसेबिहार में दो 
कोविड अस्पतालों का निर्माण
बिहटा और मुज़फ्फरपुर में दो अस्पताल
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष  ने कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई के मद्देनजर बिहार के बिहटा और मुजफ्फरपुर में 500 बिस्तरों वाले दो अस्थायी अस्पतालों की स्थापना के लिए धन आवंटित करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय  ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी औरबताया कि इन अस्पतालों का निर्माण रक्षाअनुसंधान एवंविकास संगठनDRDO
करेगा. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट में कहापीएम केयर्स फंड ने कोरोनामहामारी
के खिलाफलड़ाई के तहतबिहार के पटना और मुजफ्फरपुर में 500 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्थायीअस्पतालों केनिर्माण 
केलिएधनआवंटित करनेका फैसलाकिया
 है. इन अस्पतालों का निर्माण DRDO करेगा. यह बिहार में कोविड देखभाल में सुधार में बहुत मददगार होगा.' पीएमओ के मुताबिक पटना के करीब बिहटा में 500 बिस्तरों वाले अस्पताल का आज ही उद्घाटन हो जाएगा जबकि मुजफ्फरपुर में 500बेड वालेअस्पताल काशुभारंभ जल्द ही किया जाएगा.
पीएमओ ने कहा, ‘इन अस्पतालों में 125 बिस्तरआईसीयू सुविधासे लैसहोंगे जिनमें वेंटिलेटरकीभी व्यवस्था होगीजबकिबाकी
375 बिस्तर सामान्य श्रेणी वाले होंगे. हर बिस्तर पर ऑक्सीजन की भी सुविधा है. इनअस्पतालोंमें सशस्त्र बलों कीचिकित्सा
सेवा सेडाक्टरों और परा चिकित्सीय कर्मियों की तैनाती की जाएगी.'
यह भी पढ़ें: पीएम केयर्स फंड जानिए कितना पैसा हुआ इकट्ठा, कहां हुआ खर्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अगस्त को बिहार सहित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर कोरोनावायरस महामारी की स्थिति की समीक्षा की थी. उन्होंने कहा था कि सभी मिलकर इन राज्यों में कोरोना को हराने में सफल हो जाते हैं तो देश भी जीत जाएगा क्योंकि 80 प्रतिशत सक्रिय मामले इन्हीं राज्यों में हैं.
कोविड-19 महामारी जैसी किसीभी तरह की आपातकालीन या संकट की स्थिति से निपटने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ एक समर्पितराष्ट्रीय निधि की जरूरत को ध्यान में रखते हुए और उससे प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए ‘आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)' के नाम से एक पब्लिक चैरिटी ट्रस्ट बनाया गया है।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻💝(A/2)कपिल सिब्बल ने जताई
नाराजगी तो सुरजेवाला ने किया साफ, कहा- राहुल गांधी ने नहीं लगाए बीजेपी से मिलीभगत के आरोप💝
सूत्रोंकेहवाले से खबर आई किराहुलगांधी
ने इन सभी23 नेताओं की आलोचना की. राहुलगांधी ने कहा है किइन सभी नेताओं की बीजेपी से साठगांठ है।
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया राहुल गांधी ने बीजेपी से मिलीभगत जैसा कोई आरोप नहीं लगाया है. 
नई दिल्‍ली.कांग्रेस वर्किंग कमेटी  की सोम
वार को हो रही बैठक के बीच उस वक्‍त घमासान मच गया जब खबरेंआईं कि सोनिया गांधी से कांग्रेस नेतृत्व में बदलाव की मांग करने वाले कांग्रेस नेताओं पर राहुल गांधी ने बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाया।इसके बाद कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कपिलसिब्‍बल ने नाराजगी जताई.हालांकि अबकांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवालाने साफ कियाकिराहुल गांधी ने ऐसी कोई बात नहीं कही है.रणदीपसुरजे
वाला ने कपिल सिब्बल के ट्वीट पर
जवाब देते हुए ट्वीट किया,राहुल गांधी
 ने इस तरह की कोई भी बात नहीं कही और ना ही इस संबंध में कोई जिक्र किया है।कृपया कोई भी गलत सूचना नाफैलाएं
लेकिन हांहम सब क्रूर मोदी राज से लड़ने के लिए एकजुट हैं. ना कि आपस में या कांग्रेस से लड़ने के लिए'बता दें किकांग्रेस
की कार्यसमिति की बैठक के एक दिन पहले 23 कांग्रेस नेताओं की ओर से सोनियागांधी को पार्टी में बड़ेबदलावकरने
को लेकर लिखा पत्र सामने आया है. इस पर सूत्रों के हवाले से खबर आई कि राहुल गांधी ने इन सभी23 नेताओं की
आलोचनाकी.।राहुल गांधी ने कहा है कि इन सभी नेताओं की बीजेपी से साठगांठ है।.
💝कपिल सिब्‍बलने किया था ये ट्वीट.💝
इसके बाद कपिल सिब्‍बल ने ट्वीट कर कहा, 'राहुल गांधी कहते हैं, 'हम बीजेपी सेसाठगांठ कर रहे हैं।हम राजस्‍थान हाई
कोर्ट में कांग्रेस को बचाने में कामयाब रहे।. मणिपुर में बीजेपी की सरकार को गिराकर कांग्रेस का बचाव किया. पिछले 30सालों नेकभी भी किसी मुद्देपर बीजेपी 
के पक्ष में बयान नहीं दिया. फिर भी हम बीजेपी से साठगांठ कर रहे हैं.' हालांकि बाद में उन्‍होंने यह ट्वीट हटा दिया और कहा कि उनकी राहुल गांधी से निजी तौर पर बातचीत हुई है. उन्‍होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है|
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌲🌹💐💐🌻💐💝(A/3)बड़े स्टेशनों से ट्रेन पकड़ने पर सफर होगा महंगा, रेलवे अब अलग से लेगा ये चार्ज💝 
ट्रेन (Train) से सफर करना आने वाले दिनों में और महंगा होने जा रहा है. ज़ी मीडिया को मिली एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक बड़े रेलवे स्टेशनों से ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को स्टेशन यूजर फीस (Station User Fees) चुकाना पड़ सकता है.
★खास बातें★
★रेलवे अब स्टेशन यूजर फीस लेने की तैयारी में
★बड़े स्टेशनों से ट्रेन पकड़ना महंगा होगा
★एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन यूजर फीस लेगी रेलवे
 ट्रेन (Train) से सफर करना आने वाले दिनों में और महंगा होने जा रहा है मीडिया को मिली एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक बड़े रेलवे स्टेशनों से ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को स्टेशन यूजर फीस  चुकाना पड़ सकती है. रेलवे की ओर से ये कदम एयरपोर्ट के यूजर डेवलपमेंट फीस  की तर्ज पर उठाया जा सकता है. आपको बता दें कि एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों से अलग से  वसूला जाता है, जो फिलहाल 281 रुपये है. रेलवे भी टिकट बुकिंगके साथ ही यात्रियों से स्टेशन यूजर फीस वसूलेगी जिससेटिकट की कीमत बढ़जाएगीकबसे लगेगीस्टेशनयूजरफीस?
सूत्रों के मुताबिक रेलवे मंत्रालय इस साल के अंत तक यानी दिसंबर 2020 तक स्टे
-शनयूजर फीस को नोटिफाई भीकरदेगा. लेकिन इसे लागू तभी किया जाएगा, जब बड़े रेलवे स्टेशनों को रीडेवलपमेंटप्रोजेक्ट के तहतप्राइवेट प्लेयर नया औरआधुनिक
बनाकर शुरू कर देगा.जिन स्टेशनों को री--डेवलपमेंटप्रोजेक्ट के तहतविकसित
कियाजा रहा है, उनमें मुंबई, जयपुर, हबीबगंज, चंडीगढ़,नागपुर, बिजवासन, आनंद विहार वगैरह शामिल हैं. इन बड़े स्टेशनों पर आने वालेसमय में स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिएयूजर डेवलपमेंट फीस ली जाएगीनिजी कंपनियां करेंगी कमाई 
दरअसलसरकार स्टेशनों को रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत आधुनिक और यात्रियों के लिए ज्यादा सुविधाओं वाला बना रही है इन प्रोजेक्ट्स को PPP के तहत तैयार किया जा रहा है.जहां निजी कंपनियों को बिडिंग प्रक्रिया यानी बोली के जरिए आमं
त्रित कर रीडेवलपमेंट का जिम्मा दिया जाएगा. इसके बदले में ये निजी कंपनियां स्टेशनोंपर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्सबनाकर 
और स्टेशन यूजर फीस के जरिए कमाई करेंगी. आपको बता दें कि रेलवे ने मुंबई CST के लिए भी बिडिंग प्रक्रिया की शुरुआत कर दी।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌲🌹💐💐🌻💝(A/4)अमिताभ बच्चन ने शुरू की KBC 12 की शूटिंग, सेट से तस्वीर शेयर कर दी जानकारी💝
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के सेट पर वापसी कर ली है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दी है. उन्हें हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद उनका नानवटी अस्पताल में इलाज हुआ था.
अमिताभ बच्चन ने शुरू की KBC 12 की शूटिंग, सेट से तस्वीर शेयर कर दी जानकारी
नई दिल्लीः हाल ही में कोरोना संक्रमण को मात देकर वापस लौटे अभिनेता अमिताभ बच्चन ने काम पर वापसी कर ली है. बॉलीवुड मेगास्टार 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के सेट पर वापस लौट आएं हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.
💝कोरोना से उबरने के बाद काम पर लौटे बिग बी💝
अभिनेताअमिताभ बच्चनकोरोनासंक्रमण 
से पूरी तरह से उबरने के बाद काम पर वापस आ गए हैं।बिग बी ने आज सेट से एक तस्वीर साझा की है. जिसमें 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के चालक दल को कैमरे के पीछे पीपीई किट में देखा जा सकता है.इसके साथ ही अमिताभ ने केबीसी के 20 सालों को शानदार साल बताया है।बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़
पति'न शो 2000 में शुरू हुआ था.
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "काम पर वापसी कर रहा हूं. नीले पीपीई किट के समुद्र के बीच में... केबीसी 12... 2000 से शुरू हुआ था.. आज साल 2020 में 20 साल पूरे हो रहे हैं."
जुलाई में अमिताभ बच्चन उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. अस्पताल में लंबे समय तक चले इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. हालांकि अब अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन का स्वास्थ्य भी पूरी तरह से ठीक हो गया है और उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐 💝(B)आज के दिनजन्मी.बांग्लालेखिका
एवं भूतपूर्व चिकित्सक तसलीमा नसरीन  का जीवन परिचय  लेख💝. 
            तसलीमा नसरीन 
    (जन्म : 25 अगस्त 1962)


बांग्ला लेखिका एवं भूतपूर्व चिकित्सक हैं जो 1994 से बांग्लादेश से निर्वासित हैं।
1970 के दशक में एक कवि के रूप में उभरींतसलीमा1990 के दशक के आरम्भ में अत्यन्त प्रसिद्ध हो गयीं।
वे अपनेनारीवादी विचारों से युक्त लेखों
तथा उपन्यासों एवं इस्लाम एवं अन्य नारी
द्वेषीमजहबों की आलोचना के लियेप्रसिद्ध
आलोचक  जानी जाती हैं।
उन्होंने 1990 के दशक की शुरुआत में अपने निबंधों और उपन्यासों के कारण वैश्विक ध्यान प्राप्त किया, जो नारीवादी विचारों और आलोचनाओं के साथ था कि वह इस्लाम के सभी "गलत" धर्मों के रूप में क्या करती हैं।वह प्रकाशन, व्याख्यान औरप्रचार द्वारा विचारों औरमानवाधिकारों
की आजादी की वकालत करती है
                 तसलीमा नसरीन
जन्म नाम :- तस्लीमा 
जन्म:-25 अगस्त 1962 (आयु 58)
जन्मस्थल:-मयमनसिंह, पूर्वी पाकिस्तान 
(वर्तमान बांग्लादेश)
व्यवसाय:-कवित्री, समीक्षक, उपन्यासकार
नागरिकता-;बांग्लादेश, भारत, स्वीडनअवधि/काल1973 वर्तमान 
विषय;- मानवतावाद साहित्यिक आन्दोलन;महिला अधिकार, मानव अधिकार, धर्मनिरपेक्ष आंदोलन
जीवनसाथी:-रूद्र मोहम्मद शहिदुल्लाह (1982-86)
नयीमुल इस्लाम ख़ान (1990-91)
मीनार मंसूर (1991-92)
               ..  जीवनी
तसलीमा का जन्म प्रचलित रूप से 25 अगस्त सन् 1962 को माना जाता है, परंतु वास्तव में उनका जन्म 5 सितंबर 1960 (सोमवार) को तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान
 (अब बांग्लादेश) के मयमनसिंह शहर में हुआ था। उन्होंने मयमनसिंह मेडिकल कॉलेज से 1986 में चिकित्सा स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद सरकारी डॉक्टर के रूप में कार्य आरम्भ किया जिस पर वे 1994 तक थीं। जब वह स्कूल में थी तभी से कविताएँ लिखना आरम्भ कर दिया था।
बांग्लादेश में उनपर जारी फ़तवे के कारण आजकल वे कोलकाता में निर्वासितजीवन
जी रहीहैं।हालांकिकोलकाता मेंमुसलमानों
के विरोध के बाद उन्हें कुछ समय के लिये
दिल्ली और उसके बाद फिर स्वीडन में भी समय बिताना पड़ा लेकिन इसके बाद जन
-वरी 2010 में वे भारत लौट आईं। उन्होंने भारत में स्थाई नागरिकता के लिये आवेदन किया है लेकिन भारत सरकार की ओर से उस पर अब तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है। यूरोप और अमेरिका में एक दशक से भी अधिक समय रहने के बाद, तस्लीमा 2005 में भारत चले गए, लेकिन 2008 में देश से हटा दिया गया, हालांकि वह दिल्ली में रह रही है,भारत में एकआवा
सीय परमिट के लिए दीर्घावधि, बहु-2004 केबादसे प्रवेश या 'एक्स' वीज़ा उसेस्वीडन
की नागरिकता मिली है।
स्त्री के स्वाभिमान और अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए तसलीमा नसरीन ने बहुत कुछ खोया। अपना भरापूरा परिवार, दाम्पत्य, नौकरी सब दांव पर लगा दिया। उसकी पराकाष्ठा थी देश निकाला।
नसरीन को रियलिटी शो बिग बॉस 8 में भाग लेने के लिए कलर्स (टीवी चैनल) की तरफ से प्रस्ताव दिया गया है। तसलीमा ने इस शो में भाग लेने से मना कर दिया है।
कृतियाँ;-
उपन्यासलज्जा,अपरपक्ष (उच्चारण : ओपोरपोक्ख)
निमंत्रण (उच्चारण : निमोन्त्रोन)फेरा,बे८शरम
            आत्मकथा
मेरे बचपनकेदिन(बाङ्ला:आमारमेयेबेला)
उत्ताल हवा
द्विखंडित (बाङ्ला उच्चारण : द्विखंडितो)
वे अंधेरे दिन (बाङ्ला : सेई सोबअंधोकार)
मुझे घर लेचलो,कहीं कुछ भी नहींनिर्वासन
                  कविता
क्या आप वास्तव में सोचते हैं, एक ईश्वर जिसने ब्रह्मांड, अरबों आकाशगंगाओं, सितारों, अरबों ग्रहों को बनाया है - धुंधला नीले बिंदु (यानी पृथ्वी) पर कुछ छोटी चीजों को पुरस्कृत करने का वादा करता है कि वे बार-बार कह रहे हैं कि वह सबसे महान और दयालु है उसके लिए उपवास रखने के लिए? इस तरह के एक महान निर्माता इतने आत्ममोह/ आत्मपूजा वाले नहीं हो सकते है!
            -तसलीमा नसरीन


निर्बासितो बाहिरे ओन्तोरे
निर्बासितो नारीर कोबिता
खाली खाली लागे
बन्दिनी (उच्चारण : बोन्दिनी)
                  निबन्ध संग्रह
नष्ट लड़की नष्ट गद्य (बाङ्ला : नोस्टो मेयेर नोस्टो गोद्दो)छोटे-छोटे दुःख (छोटो च्होटो दुखो कोथा)
औरत का कोई देश नहीं (नारीर कोनो देश नेई)
सम्मान एवं पुरस्कार वर्ष 2००० में आनन्द पुरस्कार प्राप्त किया
अपने उदार तथा स्वतंत्र विचारों के लिये तसलीमा को देश-विदेश में सैकड़ों पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किये गये हैं। इनमें से कुछ ये हैं-
आनन्द साहित्य पुरस्कार, 1992 एवं 2000
नाट्यसभा पुरस्कार, बांगलादेश, 1992
यूरोपियन पार्लामेन्ट द्वारा विचार स्वातंत्य के लिये दिया जाने वाला शखारोव पुरस्कार, 1964ई
फ्रान्स सरकार द्वारा प्रदत्त मानवाधिकार पुरस्कार, 1964
फ्रान्स का 'एडिक्ट ऑफ नान्तेस' पुरस्कार, 1994-स्विडिश इन्टरनेशनल पेन द्वारा प्रदत्त कुर्त टुकोलस्की पुरस्कार, 
1994-संयुक्त राष्ट्र का मानवाधिकार के लिये हेलमैन-ह्यामेट ग्रान्ट सम्मान-1994
 🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻(C) आज के दिन   की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1351-सुल्ता्न फिरोजशाह तुग़लक़ तृतीय
की ताजपोशी
1916 - टोटनबर्ग के युद्ध में रूस ने जर्मनी को पराजित किया।
 1940 - लिथुआनिया, लातविया और एस्तोनिया सोवियत संघ में शामिल हुए। 1957 - भारतीय पोलो टीम ने विश्व कप जीता। 
1963 - सोवियत संघ के नेता जोसेफ स्टालिन के सोलह विरोधियों को फाँसी पर चढ़ा दिया गया। 
1975- भारत पोलो विश्व विजेता बना। 1977- सर एडमंड हिलेरी का सागर से हिमालय अभियान हल्दिया बंदरगाह से शुरू। 
1980 - जिम्बाब्वे संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ।
 1991 - बेलारूस सोवियत संघ से अलग होकर स्वतंत्र देश बना। 
1997 - मासूमा, इब्तेकार ईरान की पहली महिला उपराष्ट्रपति नियुक्त।
 2001 - लंदन में आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेनवार्न टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बने।
 2003- मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया और मुंबी देवी मंदिर के पास हुए कार बम विस्फोट में 50 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई तथा 150 से अधिक घायल हो गए। 2008- मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2008-09 के लिए सरकारी स्कूलों के सभी छात्रों को बीमा करने का अनुरोधन किया। 
2011 - श्रीलंका की सरकार ने देश में घोषित आपातकाल को 30 वर्ष बाद वापस लिया।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐(D)आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण    
    व्यक्तित्व
1888 - इनायतुल्लाह ख़ान मशरिक़ी - खाकसार आंदोलन के जनक और पाकिस्तान के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले व्यक्ति।
1926 - बाबूराव काले - पाँचवीं लोकसभा के सदस्य।
1945 - विवेक कुमार अग्निहोत्री - आई.ए.एस. अधिकारी, जो राज्य सभा के महासचिव रहे।
1948 - लुईस इस्लेरी - ग्यारहवीं लोकसभा की सदस्य। 
1952 - विजयकान्त अभिनेता एवं नेता। 
1959-  पत्रकार,रंगकर्मी, गायक,कवि 
            लेखक समाजसेवी,विजय कुमार 
1962-  प्रसिद्ध लेखिका तस्लीमा नसरीन      
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻(E)आज के निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
1819- को स्‍ककॉटिश आविष्‍कारक जेम्‍स वॉट का निधन  हुआ था।
1867-भौतिकी विज्ञानी और रसानशास्‍त्री माइकल फैराडे का निधन  को हुआ था।
1972-भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा राष्ट्रसेवी हरिभाऊ उपाध्याय का निधन  को हुआ था।
2008  प्रसिद्ध उर्दू कवि अहमद फ़राज़ का निधन  को हुआ था।
2012-को चाँदपर कदम रखने वालेदुनिया
के पहले अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग का निधन  हुआ था।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻           
       (F) आज का दिवस का नाम
1.बाबूराव काले - पाँचवीं लोकसभा के सदस्य थे का जन्मदिन
2. विवेक कुमार अग्निहोत्री - आई.ए.एस. अधिकारी, जो राज्य सभा के महासचिव रहे उनका जन्मदिन
3.लुईस इस्लेरी - ग्यारहवीं लोकसभा की सदस्य रहे उनका जन्मदिन 
4.विजयकान्त अभिनेता एवं नेता है उनका जन्मदिवस।
5.भौतिकी विज्ञानी और रसायनशास्‍त्री माइकल फैराडे का निधन को हुआ था। उनका पुण्यतिथी दिवस
6-भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा राष्ट्रसेवी हरिभाऊ उपाध्याय का निधन  को हुआ था उनका पुण्यतिथि दिवस
7.प्रसिद्ध उर्दू कवि अहमद फ़राज़ का निधन  को हुआ था उनका पुण्यतिथि दिवस
8- चाँदपरकदम रखने वालेदुनिया के पहले
अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग का निधन  हुआ था।उनका पुण्यतिथि दिवस।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐   
आज की बात -आपके साथ" मे आज इतना ही।कल पुन:मुलाकात होगी तब तक के लिये इजाजत दिजीये।
      आज जन्म लिये  सभी  व्यक्तियोंको आज के दिन की बधाई। आज जिनका परिणय दिवस हो उनको भी हार्दिक बधाई।  बाबा महाकाल से निवेदन है की बाबा आप सभी को स्वस्थ्य,व्यस्त मस्त रखे।
💐।जय चित्रांश।💐
💐जय महाकाल,बोले सो निहाल💐
💐।जय हिंद जय भारत💐
💐  निवेदक;-💐
💐 चित्रांश ;-विजय निगम।💐


Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image