आज की बात आपके साथ - विजय निगम

      ॐ यमाय यमाय धर्मराजाय 
         श्री चित्रगुप्ताय नमो नमः 
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻
प्रिय साथियो। 
🌹राम-राम🌹 
🌻 नमस्ते।🌻

आज की बात आपके साथ मे आप सभी साथीयों का दिनांक 13 अगस्त 2020 गुरुवार की प्रातः की बेला में हार्दिक वंदन है अभिनन्दन है।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌲🌹💐💐🌻
आज की बात आपके साथ अंक मे है 
A कुछ रोचक समाचार
B आज के दिन जन्मी बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध फ़िल्मअभिनेत्री श्रीदेवी का जीवन परिचय लेख।
C आज के दिन   की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
D आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण    
    व्यक्तित्व
E आज के निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
F आज का दिवस का नाम ।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌲🌹💐💐💐🌻
    (A) कुछ रोचक समाचार(संक्षिप्त)
A/1)बेंगलुरू हिंसा के बीच दिखी हिन्दुस्तान की खूबसूरती, मुस्लिम युवाओं ने ऐसे बचाया मंदिर 
★(A/2)क्या वाकई रूस ने कोरोना की वैक्सीन बनाली है?दावेपर फिर उठे सवाल
रूस केराष्ट्रपतिव्लादिमीरपुतिनने मंगलवार कोघोषणा कीकोरोनाकी वैक्सीनस्पूतनिक
V(Sputnik V) तैयार कर ली गई है★
💐(A/3)प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक
बेटी शर्मिष्ठा ने किया भावुक कर देने वाला ट्वीट💐
🌻💝(A/4)सुशांत की मौत के मामले में कोई CBI जांच चाहता है तो मैं इसका विरोध नहीं करूंगा : शरद पवार💝
🌻💐🌹RR🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻 (A)कुछ रोचक समाचार(विस्तृत)
💐(A/1)बेंगलुरू हिंसा के बीच दिखी हिन्दुस्तान की खूबसूरती, मुस्लिम युवाओं ने ऐसे बचाया मंदिर - देखें VIDEO
Bengaluru Violence:  हिंसा हमेशा बदनुमा यादें दे कर जाती हैं लेकिन मंगलवार की रात बेंगलुरू हिंसा के दौरान एक ऐसी खूबसूरत तस्वीर दिखी जिसे हर कोई याद रखना चाहेगा.
6Uमंदिर की रक्षा के लिए एकत्रित 
बेंगलुरू: Bengaluru Violence: हिंसा हमेशा बदनुमा यादें दे कर जाती हैं लेकिन मंगलवार की रात बेंगलुरू हिंसा के दौरान एक ऐसी खूबसूरत तस्वीर दिखी जिसे हर कोई याद रखना चाहेगा. बेंगलुरू (Bengaluru) में विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर पर तोड़फोड़ हुई, कई सारी गाड़ियां जलाई गई लेकिन उनके घर के ठीक सामने हनुमान मंदिर को मुस्लिम युवकों ने चैन बनाकर पूरी तरह बचाया. उनकी इस कोशिश का वीडियो भी सामने आया है जहां युवक हाथ में हाथ पकड़ मंदिर की रक्षा के लिए खड़े हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो की जमकर तारीफ हो रही है. लोग स्थानीय युवकों की सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं. 
बेंगलुरु के अस्पताल का फर्जी वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार
बता दें कि पुलाकेशी नगर में मंगलवार रात भीड़ ने थाने और कांग्रेस विधायक (Congress MLA) अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास में तोड़फोड़ की. यह घटना विधायक के एक कथित संबंधी द्वारा सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक मुद्दे से जुड़े एक पोस्ट साझा किए जाने के बाद हुई. फेसबुक पोस्ट से हिंसा इतनी भड़क गई कि इसे काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, आंसू गैस के गोले छोड़कर फायरिंग तक का सहारा लेना पड़ा. 
FB 😊😢पोस्ट को लेकर बेंगलुरु में भड़की हिंसा, पुलिस फायरिंग में तीन की मौत, 60 पुलिसकर्मी जख्मी☺️
क़्क़पुलिस सूत्रों को कहना है कि खुद को विधायक का रिश्तेदार बताने वाले आरोपी ने कथित रूप से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिससे एक समुदाय के लोग भड़क उठे. ऐसे में युवकों की समझदारी वाकई काबिले तारीफ है. ऐसे उदाहरणों से हमें सीख लेना चाहिए।    क्योंकि 
हिन्दुस्तान की असली तस्वीर अनेकता में एकता की है, जहां सभी धर्मों के मानने वाले लोग एक दूसरे के धर्मों के प्रति सम्मान और आदर का भाव रखते हैं. 
 🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻★(A/2)क्या वाकई रूस ने कोरोना की वैक्सीन बनाली है?दावेपर फिर उठे सवाल
रूस केराष्ट्रपतिव्लादिमीरपुतिनने मंगलवार कोघोषणा कीकोरोनाकी वैक्सीनस्पूतनिक
V(Sputnik V) तैयार कर ली गई है★
रूस का कहना है कि वैक्सीन को देशमें
बड़े पैमाने पर इस्तेमाल के लिए नियामक मंजूरी मिल गई है और यह दुनिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम है।. 
                 ★खास बातें★
   रूस केराष्ट्रपति व्लादिमीरपुतिनने मंगल
वार को किया था वैक्सीन बनाने का दावा
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रूसी दावे पर नहीं लगाई मुहर
वैक्सीन अभी भी तीसरे चरण में बड़ेपैमाने 
पर ट्रायल किया जाना बाकी
मॉस्को: रूस ने कोरोना वायरस  की पहली वैक्सीनतैयारकरने का दावाकियाहै,लेकिन
इस दावे पर सवाल उठ रहे हैं. रूस के राष्ट्र
पतिव्लादिमीर पुतिननेमंगलवार कोघोषणा
की कि कोरोना की वैक्सीन स्पूतनिक V टीयार कर ली गई है. रूस का कहना है कि वैक्सीन को देश में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल के लिए नियामक मंजूरी मिल गई है और यह दुनिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम है.राष्ट्रपति पुतिन नेवैक्सीन कोलेकरकिसी
 विशेषज्ञ की तरह कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी को वैक्सीन लगाई गई है.हालांकिऐसी कई बातें हैं जो रूस के दावे पर संदेह उत्पन्न
करती हैं।इसके अलावा,विश्व स्वास्थ्य संग
-ठन औरअमेरिका भी पूरी तरह यह स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं कि रूस ने इतनी जल्दी वैक्सीन विकसित कर ली है. रूस की एसोसिएशन ऑफ क्लिनिकल ट्रायऑर्गनाइजेशन (ACTO)ने फिलहाल
आधिकारिक टीके के रूप में स्पूतनिक V कापंजीकरण नहीं करने को कहा हैउसका 
कहना है किपंजीकरण से पहले बड़े पैमाने परट्रायल कियेजानेचाहिए रूसकेउपप्रधान
मंत्रीनेकुछ वक्त पहले कहा था कि वैक्सीन
का औद्योगिक उत्पादन सितंबर में शुरू
करने दिया जाएगा|
रूस कीएकसरकारी वेबसाइट केमुताबिक
,इस हिसाब से वैक्सीन जनवरी 2021तक तैयार होनेकी उम्मीदथी.मॉस्कोने वैक्सीन की कीमत के बारे में भी कुछ नहीं कहा है।
स्पूतनिक V का ट्रायल 18 जून को शुरू हुआथा,जिसमें वॉलेंटियरों की संख्या 100 से कम थी. वैक्सीन को तैयार होने के लिए कई चरणों से गुजरना पड़ता है. पहलेचरण में कुछलोगों परइसका परीक्षणकिया जाता है.दूसरे चरण में यह संख्या औरबढ़ जाती हैऔरतीसरे चरण में हजारों लोगोंपरट्रायल
कियाजाता है।इसकेबाद वैक्सीन को निया -मकों द्वारामंजूरी दे दी जाती हैऔर उसका उत्पादन शुरूहोता है.जबकि रूसी वैक्सीन के क्लीनिकलट्रायल काआखिरी दौर जारी है।इसका अर्थ है कि वैक्सीनकी प्रभावका
-रिता और सुरक्षा का पता लगाने के लिए इसका बड़े पैमाने पर परीक्षण किया जाना बाकी है।वहीं,अमेरिका के शीर्ष संक्रामक
रोग विशेषज्ञ एंथोनी फौसी ने रूस के इस
फास्ट ट्रैक दृष्टिकोण पर सवाल उठाया है
WHO ने भी रूसी वैक्सीन पर मुहर नहीं लगाई है.एजेंसी की प्रवक्ता तारिक जसारेविक ने कहा है कि हम रूसी हेल्थ अथॉरिटीज के साथ करीबी सम्पर्क में हैं,
वैक्सीन से संबंधित WHO की संभावित
प्री-क्वालिफिकेशन को लेकर बातचीत
हो रही है.जसारेविक केमुताबिक,किसीभी
वैक्सीनकीप्री-क्वालिफिकेशन में जरूरत केसभी सुरक्षा और क्षमता डाटा की कठोर समीक्षाऔर मूल्यांकन शामिल है.इस वैक्सीन को रूस की गमेल्या रिसर्च इंस्टी
ट्यूट ने देश की डिफेंस फोर्स के साथ मिल
कर तैयार किया है।हरदेश मे एक नियामक
संस्था होती है,जो उसके क्षेत्र मेंकिसी भी वैक्सीनऔरदवाई केइस्तेमाल को इजाजत देती है.WHO ने वैक्सीन ही नहीं दवाइयों केलिए भी एक प्री-क्वालिफिकेशन की
प्रक्रिया बनाई है।दवाई और वैक्सीन निर्माताओं से WHO प्री-क्वालिफिकेशन लेने के लिए इसलिए कहा जाता है क्योंकि एक तरह से ये गुणवत्ता की मुहर है।     
        ¶कोविड-19 का खतराः¶
         विश्व आर्थिक मंच के मुताबिक, एक प्रभावी टीका विकसित होने में कम से कम 10 साल का समय लगता है और इस पर $500 मिलियन से अधिक का खर्च आता है।इसलिहाजसे देखें तो रूसनेकाफी पहले ही वैक्सीन विकसित कर ली है. हालांकि, मौजूदासंकट को देखते हुए जल्दी वैक्सीन विकसितकरनासंभव है,लेकिनरूस नेजिस
समयावधि में यह दावा किया है वह संदेह पैदा करताहै.ऐसे मेंयह सवाल लाजमी है कि क्या रूस ने वास्तव में वैक्सीन बना ली है या फिर यह  है चाल कोई नई?
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐
(A/3)प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक
बेटी शर्मिष्ठा ने किया भावुक कर देने वाला ट्वीट💐ई पब्लिसिटी स्टंट है?
🌻💐पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अभी नाजुक है उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. 
            💐 खास बातें !💐
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है
उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है,डॉक्टर्स टीम उनकी निगरानी में है
ठीक एक साल पहले उनके पिता को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था
नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक (Critical) बनी हुई है. इस बीच बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता की नाजुक हालत (Critical situation) पर चिंता व्यक्त की है. शर्मिष्ठा ने ट्वीट किया कि ठीक एक साल पहले उनके पिता को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था और एक साल बाद अब वह गंभीर रूप से बीमार है.'
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट किया, 'पिछले साल 8 अगस्त को मेरे लिए सबसे खुशी वाला दिन था, क्योंकि मेरे पिता को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. ठीक एक साल बाद 10 अगस्त को वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं. भगवान उनके लिए सबकुछ अच्छा करें और मुझे जीवन के सुख और दुख दोनों को समान भाव से स्वीकार करने की शक्ति दें. मैं उनकी चिंताओं के लिए ईमानदारी से सभी को धन्यवाद देती हूं.'
गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई हैऔर उन्हें वेंटी
लेटर प्रणाली पर रखा गया है.पूर्व राष्ट्रपति की पहले मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. प्रणव मुखर्जी को सोमवार की दोपहर के वक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सर्जरी से पहले उनमें कोविड-19 की भी पुष्टिहुई थी.अस्पताल की ओरजारी
 मेडिकल बुलेटिन में कहा गयाकि 'पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक
बनी हुई हैऔरउन्हें जीवन रक्षक प्रणाली  पर रखा गया है. सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति के मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जम गया था।हलाकिउनकी हालत में अब तक कोई सुधार नजर नहीं आया है और स्थिति नाजुक बनी हुई है. इससेपहले अस्पताल ने बताया था कि 'पूर्व राष्ट्रपतिको10अगस्त
को गंभीर स्थिति में 12 बजकर सातमिनट 
पर दिल्ली छावनी स्थित सेना के आर एंड आरअस्पताल  में भर्ती कराया गया.अस्प
-ताल में की गई चिकित्सीय जांच में सामने आया कि उनके मस्तिष्कमें एक बड़ा सा थक्का है,जिसकेलिएउनकीआपातकालीन
 जीवनरक्षक सर्जरी की गई है.लेकिन इस सर्जरी के बाद भीप्रणव मुखर्जी की हालत गंभीर है।बता देंकि डॉक्टरों की स्पेशलटीम  पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की लगातार देख रेख कर रही है.इसके पहले प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को ट्वीट किया कि वहकोरोना
की जांच में संक्रमित पाए गए हैंऔरपिछले हफ्ते उनके संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की कि वे खुद पृथक-वास में चले जाएं और कोविड-19 की जांच कराएं।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻💝(A/4)सुशांत की मौत के मामले में कोई CBI जांच चाहता है तो मैं इसका विरोध नहीं करूंगा : शरद पवार💝
शरदपवार ने कहा- कोई आत्महत्या करके मर गया तो यह निश्चित रूप से दुखद है, लेकिन मीडिया में जिस तरह से इसमुद्दे पर चर्चा हुई है,इससे मैं आश्चर्यचकित हू।
नई दिल्ली: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी  के प्रमुख शरद पवार  ने आज सुशांत सिंह राजपूत  की मौत को लेकर जारी विवाद को लेकर कहा कि मैं महाराष्ट्र पुलिस  और मुंबई को 50 वर्षों से जानता हूं. उन पर पूरा भरोसा रखें. मैं आरोपों में नहीं जाना चाहता, यह इतना महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि जब कोई आत्महत्या करके मर गया तो यह निश्चित रूप से दुखद है, लेकिन मीडिया में जिस तरह से इस मुद्दे पर चर्चा हुई है, इससे मैं आश्चर्यचकित हूं.
शरद पवार ने कहा कि मैं परसों सतारा में था. वहां एक किसान ने आकर मेरा हाथ पकड़ लिया और मुझसे कहा कि मीडिया में सुशांत की आत्महत्या की बहुत चर्चा हो रही है, लेकिन मेरे जिले में कम से कम 20 किसानों ने आत्महत्या की है, कोई यहां उनका नाम तक नहीं पूछता है. तब मुझे पता चला कि इस मामले में जनता क्या सोचती है.
सुशांत सिह राजपूत की मौत के मामले में आदित्य ठाकरे का नाम आने और इसको लेकर बीजेपी के हमलों पर शरद पवार ने कहा कि अगर कोई जांच करना चाहता है तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है. यह राज्य सरकार और सीबीआई के बीच का मुद्दा है. मैं विवरण में नहीं जाना चाहता. लेकिन मुझे महाराष्ट्र की पुलिस पर पूरा भरोसा है. अगर इस मामले में कोई CBI या अन्य एजेंसियों से विस्तृत जांच चाहता है तो मैं इसका विरोध नहीं करूंगा.
मामले में ठाकरे का नाम घसीटे जाने पर शरद पवार ने कहा कि मुझे नहीं पता कि ठाकरे के नाम को किस इरादे से घसीटा जा रहा है. अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार की ओर से सीबीआई जांच की मांग किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसे गंभीरता से नहीं देखा गयायह अपरिपक्वहै
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐 💐(B)आजकेदिनजन्मीबॉलीवुडकी सुप्रसिद्ध फ़िल्मअभिनेत्री श्रीदेवी काजीवन परिचय  लेख. 
श्रीदेवी (जन्म: श्री अम्मा येंजर अय्यपन; (13अगस्त1963–24 फरवरी 2018) एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री थीं, जिन्होंने तमिल,मलयालम, तेल्गु, कन्नड़ और हिन्दी सिनेमा में काम किया था।भारतीय सिनेमा की पहली "महिला सुपरस्टार" कही जाने वाली श्रीदेवी ने पाँच फिल्मफेयर पुरस्कार भी प्राप्त किये। 1980 और 1990 के दशक में श्रीदेवी सबसे अधिक वेतन प्राप्त करने वाली अभिनेत्रयों में शामिल थीं, और उन्हें उस युग की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री माना जाता है। 2013 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया।
नाम;-श्रीदेवी कपूर
जन्म;-2013 में श्रीदेवी!जन्म
श्री अम्मा यंगर अय्यपन
13 अगस्त 1963
जन्मस्थान;-सिवकासी, मद्रा‛ भारत
मृत्यु:-24 फ़रवरी 2018 (उम्र 54)
मृत्य स्थल;-दुबई, संयुक्त अरबअमीरात1]
मृत्यु का कारण:- पानी में डूबना
व्यवसाय;-अभिनेत्री, निर्माता
जीवनसाथी;-बोनी कपूर (वि॰ 1996)
बच्चे;;2
संबंधी;देखें कपूर परिवार
पुरस्कार;-पद्म श्री (2013)
1975 की फिल्म जूली से उन्होंने हिन्दी सिनेमा में बाल अभिनेत्री के रूप में प्रवेश किया था।अपनीपहली फिल्ममून्द्र्हु मुदिछु नामक तमिल में थी। श्रीदेवी का बॉलीवुड में प्रवेश 1978 की फिल्म सोलहवाँ सावन से हुआ।लेकिन उन्हे सबसे अधिक पहचान 1983 की फिल्म हिम्मतवाला से मिली। एक के बाद एक सुपरहिट महिला प्रधान फिल्मो की वजह से उन्हें भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी अभिनेत्री के तौर पर भी जाना जाता हैसदमा,नागिन,निगाहें,मिस्टर
इन्डिया, चालबाज़, लम्हे,ख़ुदागवाह और जुदाई उनकी प्रसिद्ध फ़िल्में हैं। 24फरवरी 
2018 को दुबई में उनका निधन हुआ। अपनेफिल्मी करियर में श्रीदेवी ने 63हिंदी, 62 तेलुगु, 58 तमिल, 21 मलयालम तथा कुछ कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया।
                    💝 मृत्यु 💝
श्री देवी का निधन 24 फरवरी 2018 को 19:00 GMT में दुबई में हुआ। हालांकि यह पहले घोषित किया गया था कि मौत का कारण दिल का दौरा है, लेकिन बाद में दुबई पुलिस द्वारा जारी की गयी फोरेंसिक रिपोर्ट में संकेत मिले है कि इनकी मृत्यु होटल में बाथटब में दुर्घटनाग्रस्त रूप से डूबने से हुई है। 
उस समय, वह अपने पति बोनी कपूर और बेटी खुशी के साथ अपने भतीजे मोहित मारवा के संयुक्त अरब अमीरात में विवाह समारोह में थी।पहलेअफवाहें फैली थी कि
इनकीमृत्यु हो गयीऔर इसे इंटरनेट परएक झूठीखबरमानाथा लेकिन इसके बाद इनके
देवर संजयकपूर ने पुष्टि की कि यह सच है
उसके बाद प्रशंसकों,सह-सितारोंऔरबॉली
वुड के सितारों ने मृत्यु पर ट्विटर पर शोक संवेदना व्यक्त की।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻(C) आज के दिन   की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ💐
1784 - भारत में प्रशासनिक सुधारों के लिए पिट्स इंडिया विधेयक ब्रिटिश संसद में पेश हुआ।
1892 - अमेरिकी समाचार पत्र “एफ्रो-अमेरिकन” का बाल्टीमोर से प्रकाशन शुरू हुआ।
1902 - इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराकर ओवल की प्रसिद्ध जीत दर्ज की।
1913 - इंग्लैंड के हैरी ब्रेअर्ली, शेफील्ड ने स्टेनलेस स्टील का आविष्कार किया।
1951 - भारत में निर्मित पहले विमान हिंदुस्तान ट्रेनर 2 ने पहली उड़ान भरी।
1956 - राष्ट्रीय राजमार्ग लोकसभा में विधेयक पारित हुआ।
1977 - अंतरिक्ष शटल के पहले ग्लाइड का परीक्षण किया गया।
1993 -वाशिंगटन में इजरायल एवं फिलिस्तीन के बीच शांति समझौता सम्पन्न।
थाईलैंड के नाखोन रचासिमा में होटल ढह जाने से 114 लोग गए।
1994 - सं.रा. अमेरिका और उत्तरी कोरिया के बीच जेनेवा में परमाणु निरस्त्रीकरण के संबंध में ऐतिहासिक सहमति।
1999 - लेखिका तसलीमा नसरीन की नई पुस्तक 'आमार मऐबेला' (मेरा बचपन) पर बांग्लादेश सरकार ने प्रतिबंध लगाया, स्टेफ़ी ग्राफ़ ने टेनिस से सन्न्यास लिया।
2000 - रोनाल्ड वेनेशिअन सूरीनाम के नये राष्ट्रपति नियुक्त।
2002 - इंटरपोल ने नेपाल के 8 माओवादी आतंकवादियों की तलाश के लिए 'रेड कार्नर' नोटिस जारी किया।
2004 -यूनानी सभ्यता की नुमाइश के साथ ओलम्पिक शुरू।
ग्रीस के एथेंस में 28 वां ओलंपिक खेलों की शुरूआत हुई।
2005 - श्रीलंका के विदेश मंत्री लक्ष्मण कादिरगमर की हत्या एवं उसके बाद इमरजेंसी लागू।
2008 -विश्व की प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने वियतनाम में संयुक्त रूप से इस्पात परिसर के निर्माण के लिए वहाँ की दो प्रमुख कंपनियों के साथ समझौता किया।
भारत ने मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्वर (एमबीआरएल) वीपन सिस्टम पिनाक का सफल परीक्षण किया।
प्रसिद्ध अर्धशास्त्री व रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर चक्रवर्ती संगराजन को राज्यसभा के लिए नामित किया गया।
2015 - इराक के बगदाद में एक ट्रक में बम विस्फोट से 76 लोग मारे गये और 212 अन्य घायल हुए।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐(D)आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण    
    व्यक्तित्व
1848- रमेशचन्द्रदत्त - अंग्रेज़ी और 
बंगलाभाषा के प्रसिद्ध लेखक, ये धन के बहिर्गमन की विचारधारा के प्रवर्तक तथा महान् शिक्षाशास्त्री थे।
1863 - गंगाप्रसाद वर्मा - प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ।
1887 - नरेन्द्र मोहन सेन - भारत के प्रसिद्ध कांतिकारी।
1936- वैजयंती माला - भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री।
1952 - योगिता बाली - हिन्दी सिनेमा जगत की जानीमानी अभिनेत्रियों में से एक हैं।
1961 - सुनील शेट्टी - भारतीय अभिनेता, निर्माता।
1963 - श्रीदेवी - भारतीय सिनेमा की ख्यातिप्राप्त अभिनेत्रियों में से एक थीं।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻(E)आज के निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
1795 - अहिल्याबाई होल्कर - भारत की वीरांगनाओं में से एक।
1910 - फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल - 'आधुनिक नर्सिग आन्दोलन की जन्मदाता' एक नर्स थीं।
1936 - भीकाजी कामा - प्रसिद्ध भारतीय महिला क्रांतिकारी।
2018 - सोमनाथ चटर्जी - प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा 'भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी' के प्रमुख नेताओं में से एक थे।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻(F) आज का दिवस का नाम
 1 अंग दान दिवस
2.वैजयंती माला - भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री का जन्मदिवस
3.योगिता बाली - हिन्दी सिनेमा जगत की जानीमानी अभिनेत्रियों में से एक हैं का जन्मदिवस
4 - सुनील शेट्टी - भारतीय अभिनेता, निर्माता है का जन्म दिवस
5.श्रीदेवी - भारतीय सिनेमा की ख्यातिप्राप्त अभिनेत्रियों में से एक थीं का जयन्ति दिवस
6. अहिल्याबाई होल्कर - भारत की वीरांगनाओं में से एक थी उनका आज पुण्यतिथि दिवस है
7 फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल - 'आधुनिक नर्सिग आन्दोलन की जन्मदाता' एक नर्स थीं।उनका आज पुण्यतिथि दिवस है
8 भीकाजी कामा - प्रसिद्ध भारतीय महिला क्रांतिकारी थे उनका आज पुण्यतिथि दिवस है
9 सोमनाथ चटर्जी - प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा 'भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी' के प्रमुख नेताओं में से एक थेउनका आज पुण्यतिथि दिवस है
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐   
आज की बात -आपके साथ" मे आज इतना ही।कल पुन:मुलाकात होगी तब तक के लिये इजाजत दिजीये।
      आज जन्म लिये  सभी  व्यक्तियोंको आज के दिन की बधाई। आज जिनका परिणय दिवस हो उनको भी हार्दिक बधाई।  बाबा महाकाल से निवेदन है की बाबा आप सभी को स्वस्थ्य,व्यस्त मस्त रखे।
💐।जय चित्रांश।💐
💐जय महाकाल,बोले सो निहाल💐
💐।जय हिंद जय भारत💐
💐  निवेदक;-💐
  💐 चित्रांश ;-विजय निगम


Comments