नगरीय निकायों के लिये वार्डों का आरक्षण हुआ



उज्जैन। कलेक्टर  श्री आशीष सिंह की उपस्थिति में आज विक्रम कीर्ति मंदिर में नगरीय निकायों के आम चुनाव-2020 के दृष्टिगत राज्य शासन के आदेश अनुसार मप्र नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये वार्डों का आरक्षण) नियम-1994 के प्रावधानों के तहत वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया  पूर्ण  की गई। इसमें उज्जैन जिले के अन्तर्गत नगर पालिक निगम उज्जैन, नगर पालिका खाचरौद, बड़नगर व महिदपुर एवं नगर परिषद तराना, उन्हेल व माकड़ोन (नगर पालिका नागदा को छोड़कर) के वार्डों का आरक्षण  किया गया। इस अवसर पर अपर  कलेक्टर अवि प्रसाद,  शहरी  विकास  अभिकरण के  परियोजना अधिकारी  श्री  भविष्य  खोबरागड़े एवम राजनैतिक  दलों  के  प्रतिनिधि  मौजूद थे।


Comments