मुंबई। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद ऐश्वर्या राय और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कुछ ही देर पहले बताया गया था कि जया बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन अब खबर आ रही है कि आराध्या और ऐश्वर्या को भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। उधर, बच्चन परिवार के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद उनके घर जलसा को बीएमसी ने सैनिटाइज कर सील कर दिया गया है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस बात की सूचना देते हुए कहा कि ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन कोरोना वायरस पॉजिटिव आई हैं। जया बच्चन कोरोना वायरस निगेटिव आई हैं। वहीं एक्टर अनुपम खेर की मां सहित परिवार के चार सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। अनुपम खेर ने रविवार ट्वीट करके मां, भाई-भाभी और भतीजी के संक्रमित होने की सूचना दी।
पिता-पुत्र के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके घर के सभी सदस्यों का नानावती अस्पताल में ही कोरोना टेस्ट करवाया गया था। जिनकी रिपोर्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन और आराध्या की एंटीजन टेस्ट (Antigen Test) रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि परिवार की स्वाब टेस्ट (swab test) की रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन में माइल्ड लक्षण पाए गए हैं। मुंबई महानगरपालिका अमिताभ बच्चन के दूसरे घर प्रतीक्षा को भी सैनिटाइज़ करेगी।