बाबा महाकाल आज मन महेश स्वरूप में निकलेंगे प्रजा का हाल जानने


उज्जैन। श्रावण-भादौ मास में निकाली जाने वाली श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारियों के क्रम में श्रावण मास की दूसरी सवारी आज सोमवार 13 जुलाई को विधिवत पूजन-अर्चन सम्पन्न होने के बाद महाकालेश्वर मन्दिर से निर्धारित समय 4 बजे निकाली जायेगी।


दूसरी सवारी में पालकी में मन महेश स्वरूप तथा हाथी पर चंद्रमौलेश्वर के दर्शन होंगे।


सवारी नए मार्ग से ही निकाली जाएगी , श्रद्धालुओं के आने पर रोक रहेगी सभी लोग अपने घरों में ही रहे तथा सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से लाइव दर्शन कर बाबा की सवारी का दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते है।



Comments