आज की बात आपके साथ - विजय निगम

प्रिय साथियो। 
🌹राम-राम🌹
🌻 नमस्ते।🌻
आज की बात आपके साथ मे आप सभी साथीयों का दिनांक 22 जुलाई  2020 बुधवार की प्रातः की बेला में हार्दिक वंदन है अभिनन्दन है।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌲🌹💐💐🌻
आज की बात आपके साथ  अंक मे है 
A कुछ रोचक समाचार
B आज के दिन जन्मे..महाराष्ट्र पूर्व के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का जीवन 
परिचय  लेख. 
C आज के दिन   की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
D आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण    
    व्यक्तित्व
E आज के निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
F आज का दिवस का नाम ।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌲🌹💐💐🌻
    (A) कुछ रोचक समाचार(संक्षिप्त)
💐(A/1)सैलरी देने में ही खर्च हो रहा है पीएमओ के बजट का 70-80 फीसदी हिस्सा, दो साल में बढ़ गया खर्च💐
💐(A/2)मप्र: कानून व्यवस्था:मुख्यमंत्री शिवराज ने अफसरों से सख्ती से कहा- कई बार लोग नीचे मिले रहते हैं और खाते-पीते रहते हैं, ऐसा बिलकुल नहीं चलेगा ।💐
💐(A/3)अब खुलेंगे विकास दुबे की काली कमाई के राज, जय वाजपेयी को कानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार💐
💐(A/4)बढ़ी दाढ़ी और चेहरे पर टेंशन के साथ बारिश में ट्रैक्टर चलाते दिखे सलमान खान, शुरू किया ये काम भी💐
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌲🌹💐💐🌻 (  A)कुछ रोचक समाचार(विस्तृत)
💐(A/1)सैलरी देने में ही खर्च हो रहा है पीएमओ के बजट का 70-80 फीसदी हिस्सा, दो साल में बढ़ गया खर्च💐
वित्त वर्ष 2018-19 में पीएमओ का कुल खर्च 46.9 करोड़ रुपये था। वित्त आयोग की सिफारिशों को लागू करने के कारण 2016-17 के मुकाबले यह खर्च बढ़ गया।पीएमओ में कई वरिष्ठ अधिकारी हैं जो शनिवार और रविवार को भी ऑफिस आते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के कुल बजट का 70-80 फीसदी हिस्सा कर्मचारियों की सैलरी पर ही खर्च हो रहा है। पीएमओ के भारी भरकम बजट के बावजूद सैलरी पर करीब 80 फीसदी हिस्सा खर्च होने के अलावा ऑफिस खर्च भी करोड़ों रुपयों में है।पीएमओ के खर्चे में प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा, पीएम के विशेष विमान की देखरेख का खर्च व अन्य चीजें भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री के देश और विदेश दौरों के खर्च भी पीएमओ ही वहन करता है। देश के शीर्ष अधिकारी पीएमओ में ही तैनात हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार पीएमओ के बजट का 10-15 फीसदी हिस्सा कार्यालय खर्च के रूप में होता है। वित्त वर्ष 2018-19 में पीएमओ का कुल खर्च 46.9 करोड़ रुपये था। इसमें से 35.96 करोड़ रुपये सैलरी का भुगतान करने में खर्च हो गया।
जबकि 5.56 करोड़ रुपये ऑफिस के अन्य खर्च के रूप में शामिल थे। वित्त आयोग की सिफारिशों को लागू करने के कारण 2016-17 के मुकाबले यह खर्च बढ़ गया। पीएमओ में कभी छुट्टी नहीं होती है। पीएमओ में कई वरिष्ठ अधिकारी हैं जो शनिवार और रविवार को भी ऑफिस आते हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले एक अधिकारी के अनुसार पीएम मोदी खुद काम में जुटे रहने वाले व्यक्ति हैं। यही वजह है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही उन्होंने एक दिन भी छुट्टी नहीं ली है
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌲🌹💐💐🌻💐(A/2)मप्र: कानून व्यवस्था:मुख्यमंत्री शिवराज ने अफसरों से सख्ती से कहा- कई बार लोग नीचे मिले रहते हैं और खाते-पीते रहते हैं, ऐसा बिलकुल नहीं चलेगा ।💐
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अफसरों को चेताया है कि अपराधियों को संरक्षण देने पर किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा- मेरी मंशा को साफ समझ लें, मुझे प्रदेश का लॉ एंड ऑर्डर बेहतर चाहिए
आईजी कलेक्टर कमिश्नर एसपी, अपने यहां अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई करें
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नेसोमवार
 को प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान सख्त लहजे में सीएम ने अफसरों से कहा कि कई बार लोग नीचे मिलेरहते हैं और मिलकर खाते-पीते रहते हैं,ऐसा बिलकुल नहींचलेगा।आईजी,कले
क्टर,कमिश्नर, एसपी यहां पर बैठे हैं। वह अपनेयहांअपराधियों को चिन्हित करेंऔर उन पर कार्रवाई करें।अफसर शासन और मुख्यमंत्री की मंशा को साफ समझ लें। मुझेप्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बेहतर चाहिए। इसे सुनिश्चित कर लें। 
वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश केसभी जिलोंऔरसंभागमुख्यालय केअधिकारियों
के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा किमेरे
साफ निर्देश हैं कि ऐसे अपराधिक तत्वों को खत्म करना है,ऐसे लोगों को कोई संर
क्षणनहीं देगा।एक बात औरसाफ तौर पर कह रहा हूं किऐसेअपराधियों को विभागों में कोई आश्रय देगा तो आश्रय देने वालों को किसी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। मुझे  सख्त और साफ-सुथरा प्रशासन चाहिए। 
💐सीएम ने भोपाल पुलिस की तारीफ की💐 
भोपाल की पुलिस ने अच्छी कार्रवाई की है। भोपाल और इंदौर पुलिस की कार्रवाई केलिएउन्हेशुभकामनाएं।बेटियों केसम्मान
के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों को बेनकाब करके उन्हें सजा दिलवानी है।देह व्यापार और छेड़छाड़ जैसे अपराध करने वालों को चिन्हांकित कर उन पर कार्रवाई कीजिए।
💐रेत और ड्रग माफिया समेत सभी अपराधों को खत्म करना है💐
रेत माफिया,ड्रग्स माफियासमेतसभी अप
-राधियोंकोखत्म करनाहै।जनताकीसंपत्ति
हड़पनेवालोंपरभीकड़ीकार्रवाई कीजाएगी
गरीबों को संरक्षण और अपराधियों पर लगाम लगाना सरकार की प्राथमिकता है। माफियाओं और काला कारोबार करने वालों पर कार्यवाही हेतु प्रशासन की सक्रियता चाहिए।
💐ड्रग्स का व्यापार करने वालों पर कार्रवाई करें: सीएम 💐
ड्रग्स युवा पीढ़ी को खोखला बना रही है, इसका व्यापार करने वालों को ढूंढ कर इन्हें खत्म करनाहै।चिटफण्ड कंपनी वालों कोजनताकापैसा हज़म नहीं करनेदेंगे बड़े
अपराधीजिला बदरहो इनकेअवैध निर्माण तोड़े जाएं इनको चिन्हांकित करके सबक सिखाएं। जो बड़े आपराधिक तत्व हैं उन्हें चिन्हित करके खत्म करना हमारा लक्ष्य है।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌲🌹💐💐🌻💐(A/3)अब खुलेंगे विकास दुबे की काली कमाई के राज, जय वाजपेयी को कानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार💐
कानपुर शूटआउट केस के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे के करीबी जयकांत वाजपेयी और उसके साथी प्रशांत शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
💐जय वाजपेयीऔर उसकासाथी प्रशांत गिरफ्तार💐
💐विकास दुबे और उसके गैंग की मदद का है आरोप💐
💐जय वाजपेयी की संपत्ति की जांच कर रही है ईडी💐
कानपुर शूटआउट केस के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे के करीबी जयकांत वाजपेयी और उसके साथी प्रशांत शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि जयकांत वाजपेयी उर्फ जय वाजपेयी ही विकास दुबे के पैसों का हिसाब रखता था. माना जा रहा है कि जय की गिरफ्तारी से विकास दुबे की काली कमाई के सारे राज सामने आएंगे.
जय वाजपेयी की गिरफ्तारी पर कानपुर पुलिस का कहना है कि 2-3 जुलाई की रात आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में जय वाजपेयी और उसका साथी प्रशांत शुक्ला भी शामिल था. इन दोनों ने विकास दुबे की मदद की थी. 1 जुलाई को विकास दुबे ने जय वाजपेयी को फोन किया था और 2 जुलाई को जय और प्रशांत बिकरू गांव पहुंचे थे.
कानपुर पुलिस के मुताबिक, 2 जुलाई को जय वाजपेयी ने विकास दुबे को 2 लाख रुपये और 25 रिवॉल्वर कारतूस दिए थे. आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद विकास दुबे और उसके गैंग को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए तीन लग्जरी गाड़ियों की व्यवस्था की गई थी, लेकिन पुलिस की सक्रियता से वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए.
      💐कौन है जय वाजपेयी💐
बताया जाता है कि आठ साल पहले जय वाजपेयीएक प्रिंटिंग प्रेस में4000 की तन
ख्वाह पर नौकरी करता था।प्रिंटिंग प्रेस में नौकरी करने के दौरान ही वह विकास दुबे के संपर्क में आया।इसकेबाद विकास के साथ मिलकर जय वाजपेयी विवादित जमीनों की खरीद-फरोख्त करने लगा.
लोगों का कहना है कि विकास दुबे, जय वाजपेयी के कहने पर बड़े निवेश करने लगा. इसमें जमीन में पैसे लगाने से लेकर ब्याजपरपैसे देने तक के कारोबार शामिल थे.विकासदुबे कीकाली कमाई का प्रबंधन
करते-करतेजयभीअकूतसंपत्तिकामालिक
बन गया.पुलिस का कहना हैकि जयवाज
पेयी के पास लखनऊ-कानपुर में अकूत संपत्ति है.
💐विकास दुबे की संपत्तियों की जांच कर रही है ईडी💐
विकास दुबे की काली कमाई की जांच की जिम्मेदारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सौंप दी गई है. ईडी विकास दुबे और उसके करीबी जय वाजपेयी की अवैध चल-अचल संपत्तियों, आर्थिक अपराध की कुंडली खंगालने जा रही है. ईडी इस बात की जांच करेगी कि विकास दुबे ने जय वाजपेयी के साथ मिलकर कहां और कितनी अवैध संपत्तियां बनाई.
सूत्रों के मुताबिक, विकास दुबे और जय वाजपेयी के पास कानपुर के साथ-साथ उत्तराखंड, मुंबई, नोएडा में करीब दो दर्जन से ज्यादा प्लॉट और मकान हैं. जय ने दुबई और बैंकॉक में करीब 25 करोड़ के दो आशियाने खरीद रखे हैं. जय वाजपेयी कानपुर के एक बड़े उद्योगपति और विकास दुबे के लिए प्रॉपर्टी डीलिंग और मनी लॉन्ड्रिंग का काम करता था.
       💐क्या है पूरा मामला💐
2-3 जुलाई की रात विकास दुबे के घर पर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा अपनी टीम के साथ दबिश देने पहुंचे थे. पहले से घात लगाए विकास दुबे और उसके गुर्गों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी, जिसमें सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इसके बाद अलग-अलग एनकाउंटर में विकास दुबे और उसके गुर्गे मारे गए।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌲🌹💐💐🌻💐(A/4)बढ़ी दाढ़ी और चेहरे पर टेंशन के साथ बारिश में ट्रैक्टर चलाते दिखे सलमान खान, शुरू किया ये काम भी💐
मुंबई. सरकार ने लोगों की जरूरतों और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी आवश्यकता के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज, वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने फॉर्महाउस पर खेती करने के लिए ट्रैक्टर चलाते नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो को देखकर फैन्स बहुत ज्यादा क्रेजी हो गए हैं तो वहीं कुछ यूजर्स उनपर भड़ास भी निकाल रहे हैं। कइयों ने कहा कि वे ये सब करके अपनी इमेज सुधारना चाहते हैं। वैसे आपको बता दें कि सलमान जल्दी ही अपनी फिल्म राधे की शूटिंग करेंगे।सलमान पिछले 142 दिन से अपने फॉर्महाउस पर रह रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से वे अपने माता-पिता से भी मिलने नहीं जा पा रहे हैं। सामने आए वीडियो में सलमान की बढ़ी दाढ़ी और चेहरे पर टेंशन साफ नजर आ रहा है। उन्होंने पिंक कलर की टी-शर्ट और ब्लैक कलर की शॉर्ट्स पहनी हुई है।सलमान कभी बारिश में ट्रैक्टर चलाकर खेत जोतते नजर आ रहे हैं तो कभी नीचे उतरकर खेत का जायजा लेते दिख रहे हैं। वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा- Farminggg.इससे पहले सलमान ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे खेत में बैठे हुए थे और उनके पूरे शरीर पर गीली मिट्‌टी लगी हुई थी। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा था- सारे किसानों को सलाम। सलमान का वीडियो देखकर जहां कुछ फैन्स उनकी तारीफ कर रहे है तो कुछ उनपर भड़ास भी निकाल रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या तरीका चुना है अपनी इमेज बदलने का पर ये सब बेकार है क्योंकि ऊपर बैठा भगवान, अल्लाह, वाहेगुरु और महादेव सब देख रहा और उसकी लाठी बे आवाज होती है पता है ना तुझे। एक ने लिखा- भाई अब कौन सा फुटपाथ दिख गया। एक बोला- दिखावा कर रहा है। इसी तरह अन्य लोगों ने भी भद्दे कमेंट्स किए।सलमान जल्दी ही अपनी फिल्म राधे की बचे हुए हिस्से की शूटिंग शुरू करेंगे। ये शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियो में होगी।इसके अलावा वे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के नए सीजन को भी होस्ट करते नजर आएंगे।
सलमान के इस वीडियो पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कमेंट किया है। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- सलमान खान ने यह वीडियो हालांकि अपने आनंद के लिए बनाया है। फिर भी इससे भारत के नौजवानों में खेती के प्रति नया उत्साह पैदा हो सकता है। देश में खेती करने से कतराने का एक नया ट्रेंड चल रहा है। वैसे में, धोनी और सलमान के किसानी वीडियो ट्रेंड को भी पलट सकते है।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐 💐(B)आज के दिन जन्मे..महाराष्ट्र पूर्व के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का जीवन 
परिचय  लेख. 
            💐 देवेन्द्र फडणवीस💐


देवेन्द्रफडणवीस एक भारतीयराजनेता हैं।महाराष्ट्र पूर्व के मुख्यमंत्री (कार्यकाल 23 नवंबर 2019 से 26 नवंबर 2019 तक) तथा राज्य के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा महाराष्ट्र विधानसभा
 में नागपुर दक्षिण पश्चिम से विधायक है। पूर्व में वे नागपुर नगर निगम के मेयर भी रह चुके हैं।
             देवेन्द्र फडणवीस
         महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री
            पदस्थकार्यभार ग्रहण 
31 अक्टूबर 2014 राज्यपाल चेन्नामनेनी विद्यासागर राव
पूर्व अधिकारी:-राष्ट्रपति शासन
निर्वाचन क्षेत्र:-नागपुर दक्षिण पश्चिम
जन्म;-22 जुलाई 1970 (आयु 49)
जन्मस्थल;-नागपुर महाराष्ट्र
राजनैतिक पार्टी:-भारतीय जनता पार्टी
जीवन संगी;-अमृता फडणवीस
वेबसाइट 
http://www.devendrafadnavis.in
              💐जीवन परिचय💐
देवेन्द्र गंगाधरराव फडनवीस महाराष्ट्र की राजनीतिका वो नाम हैजिसने अपने पिता से राजनीति विरासत मिलने के बावजूद अपनी अलग पहचान बनाई। फड़नवीस ब्राह्मणपरिवार सेतालुक रखतेहैंऔरउनके
पिता गंगाधर राव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और जनसंघ में रहे हैं।फड़नवीस के पिता राज्यविधानपरिषदकेसदस्यभीरहेदेवन्द्र ने
लॉ सेस्नातक किया इसके अलावा उन्होंने
बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाईभी की।फडन
-वीसअपनेकॉलेज के दिनों में एबीवीपी के एक सक्रिय सदस्य थे।एबीवीपीकेकार्य
कर्ताके रूप में उन्होने जमीनी स्तर पर राजनेताओं के लिए कार्य किया।
          💐व्यक्तिगत जीवन💐
देवेंद्र फडनवीस ने 2006 मेंअमृता रानाडे
से शादी की। इनकी एक बेटी है जिसका नाम दिविजा फडनवीस है। अमृता रानाडे नागपुर के एक्सिस बैंक में एसोसिएटउपा
ध्यक्ष हैं।रानाडेएक गैर राजनीतिकपरिवार
की पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखती हैं। उसके माता पिता नागपुर में डॉक्टर हैं।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻(C) आज के दिन   की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ💐
 1731 - स्पेन ने वियना संधि पर हस्ताक्षर किए.
1775 - जॉर्ज वॉशिंगटन ने अमेरिकी सेना की कमान संभाली.जार्ज वाशिंगटन अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे.
1918- भारत के पहले पायलट इंद्रलाल राय लंदन के आसपास जर्मनी के विमानों के साथ संघर्ष में मारे गए थे।
1947- पिंगली वेंकैय्या द्वारा निर्मित भारत के राष्ट्रीय ध्वज को उसके वर्तमान स्वरूप में भारत की संविधान सभा द्वारा अपनाया गया।
1981 - भारत के पहले भूस्थिर उपग्रह एप्पल ने कार्य करना प्रारंभ किया.
2011- * विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मायकोलॉजी के फफूंदी अनुसंधान दल ने 100-115 डिग्री सेल्सियस तापमान सह सकने वाले तापरोधी फफूंदी के बीजाणुओं की खोज की।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐(D)आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण    
    व्यक्तित्व
1923- मुकेश,हिंदी चलचित्र पार्श्व गायक
1947- डॉनल्ड ह्यूडॉन हेनली,संगीतकार
1970 महाराष्ट्र के18वें मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का जन्म 22 जुलाई 1970 को हुआ था.
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻(E)आज के निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
भारतीय स्वाधीनता संग्राम के प्रमुख नायकों में से एक यतीन्द्र मोहन सेन गुप्त का निधन  22 जुलाई 1933 को हुआ
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻(F) आज का दिवस का नाम
1. मुकेश,हिंदी चलचित्र पार्श्व गायक थे उनका जयन्ति दिवस।
2 डॉनल्ड ह्यूडॉन हेनली,संगीतकार
थे उनका जयन्ति दिवस।
3. महाराष्ट्र के18वें मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का जन्म 22 जुलाई 1970 को हुआ था.उनका जन्मदिन।
4 यतीन्द्र मोहन सेन गुप्त का पुण्यतिथि दिवस।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐   
आज की बात -आपके साथ" मे आज इतना ही।कल पुन:मुलाकात होगी तब तक के लिये इजाजत दिजीये।
      आज जन्म लिये  सभी  व्यक्तियोंको आज के दिन की बधाई। आज जिनका परिणय दिवस हो उनको भी हार्दिक बधाई।  बाबा महाकाल से निवेदन है की बाबा आप सभी को स्वस्थ्य,व्यस्त मस्त रखे।
💐।जय चित्रांश।💐
💐जय महाकाल,बोले सो निहाल💐
💐।जय हिंद जय भारत💐
💐  निवेदक;-💐
  💐 चित्रांश ;-विजय निगम।


Comments