उज्जैन। उज्जैन शहर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये निर्देशित किये गये मास्क नहीं पहनने, कर्फ्यू समय का उल्लंघन करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर विभिन्न कोरोना स्क्वाड द्वारा कुल 44 व्यक्तियों व दुकानों पर कुल 10 हजार रुपये का स्पॉटफाइन किया गया है। इसमें मास्क नहीं पहनने पर 36 व्यक्तियों पर पांच हजार 600 रुपये का जुर्माना, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर सात दुकानों पर 2400 रुपये का फाईन तथा कर्फ्यू समय का उल्लंघन करने पर एक दुकान पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उक्त जानकारी एडीएम श्रीमती बिदिशा मुखर्जी द्वारा दी गई।
10 हजार रुपये का स्पाट फाइन