उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह ने आज उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये बनाये गये विभिन्न कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बेगमबाग, बुधवारिया, दौलतगंज आदि क्षेत्रों में स्थापित किये गये कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा है कि कंटेनमेंट क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों का संचालन ठीक से किया जाना चाहिये। उन्होंने जिन क्षेत्रों में कैमरे स्थापित नहीं किये गये हैं, वहां पर कैमरे लगाने के लिये नगर निगम को निर्देशित किया है।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिये कंटेनमेंट क्षेत्र के रहवासियों की अन्य क्षेत्रों में आवाजाही पर प्रभावी रोक लगाई जाना आवश्यक है। साथ ही कलेक्टर ने शहर में विभिन्न दुकानों के खोलने में दांयी और बांयी ओर की दुकानों को बारी-बारी से खोलने के आदेश का भी कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि नगर निगम को हिदायत दी गई है कि शहर में ठेले पर फल-सब्जी विक्रेताओं को चलायमान रखा जाये। ठेले किसी एक स्थान पर रूककर व्यवसाय न करें। इससे भीड़ बढ़ने का अन्देशा है। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने निकास चौराहे पर मौजूद जीवन मित्र टीम को कोरोना संक्रमण रोकने के लिये सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने व करवाने तथा मास्क उपयोग करने का प्रचार करने की शपथ दिलवाई।
'महाकाल की आवाज' वेब न्यूज़ पोर्टल पर
समाचार एवं आकर्षक विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9993094563, mahakalkiawaz@gmail.com