राष्ट्र की रक्षा हेतु महायज्ञ


     उज्जैन। राष्ट्र की रक्षा के हतु श्री शनि शक्ति पीठ मंदिर जंतर मंतर के पास उज्जैन ,पंच कुंडीय महायज्ञ को कराया गया।जानकारी देते हुए पीठाधीश्वर श्री नारायण स्वामी जी ने बताया कि वर्तमान में एक और तो देश करोना महामारी से जूझ रहा है वही दूसरी और हमार पड़ोसी देश चीन ने भारत पर हमला करने का दुस्साहस कर दिया है। महामारी को नष्ट करने तथा शत्रुओं को घर में घुस कर समूल नष्ट करने हेतु प्रचण्ड विध्वंसकारी धूमावती प्रत्यंगिरा अनुष्ठान का आयोजन किया।



   इस अनुष्ठान के प्रयोग से जहाँ शत्रु बुरी तरह से नष्ट ही जाता है वही भविष्य में भी उसके उतपन्न बीज को नष्ट किया जा सकता है।पिछली बार जब 1962 में चीन ने भारत पर हमला किया था तब भी सरदार वल्लभभाई पटेल के निवेदन पर दतिया शक्ति पीठ पर यही अनुष्ठान राष्टगुरु स्वामी अखण्डानन्द जी महाराज ने अपने शिष्यों के साथ किया था परिणाम स्वरूप चीन की बढ़ती सेना रुक गयी थी और उसे बहुत हानि उठानी पड़ी।जनता से निवेदन है कि चीनी सामान का बहिष्कार कर देश और जनता की रक्षा करें।


Comments