उज्जैन। राज्य शासन ने आने वाले समय में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये किसी भी प्रकार के आवागमन पास की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। यदि प्रदेश के निवासी अथवा प्रदेश में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को पास की आवश्यकता है, तो वे ई-पास पोर्टल https//mapit.gov.in/covid-19 में आवेदन कर तत्काल पास जनरेट कर सकेंगे।
'महाकाल की आवाज' वेब न्यूज़ पोर्टल
पर समाचार एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9993094563, mahakalkiawaz@gmail.com