8 जून से श्री महाकालेश्वर मंदिर के साथ-साथ काल भैरव मंदिर, फ्रीगंज का गुरुद्वारा, कैथोलिक चर्च, जामा मस्जिद एवं मदीना मस्जिद भी खुलेंगे
उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने बताया कि 8 जून से श्री महाकालेश्वर मंदिर के साथ साथ काल भैरव मंदिर, फ्रीगंज स्थित गुरुद्वारा, कैथोलिक चर्च, जामा मस्जिद एवम मदीना मस्जिद भी भारत सरकार द्वारा जारी की गई सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। अन्य धार्मिक स्थल 15 जून से खुलेंगे।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि सभी धार्मिक संस्थानों के संचालकों से कहा गया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जारी दिशानिर्देश का अनिवार्य रूप से पालन करें। भीड़ एकत्रित न होने दें तथा आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर ही संस्थान में प्रवेश प्रदान करें ।उन्होंने सभी संस्थानों से आग्रह किया है कि वे अपने अपने यहां आने वाले व्यक्तियों के हाथ धुलवाने के लिए पानी एवं साबुन की अनिवार्यतः व्यवस्था करे और यदि संभव हो तो सैनिटाइजर का प्रबन्ध भी किया जाए। कलेक्टर ने कहा है कि कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस एवं व्यक्तिगत रूप से सावधानी रखना आवश्यक है।
'महाकाल की आवाज' वेब न्यूज़ पोर्टल
पर खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें -
9993094563, mahakalkiawaz@gmail.com