उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला उज्जैन डॉ.महावीर खण्डेलवाल ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी मे लगातार जिला चिकित्सालय उज्जैन की अस्पताल प्रशासन की निरन्तर सतत् व्यवस्थाओं मे अपनी जिम्मेदारी निभा रहे आर.एम.ओ. डॉ.जी.एस.धवन कब कोरोना के संक्रमण से ग्रसित हो गये उन्हे पता ही नही चला। अपनी जिम्मेदारी व दायित्व के निर्वहन के दौरान उन्हे कोरोना के सामान्य लक्षण प्रतित होने लगे, जिससे उन्होंने स्वयं ही आगे आकर अपनी कोरोना की जांच करवाई। जांच मे पॉजीटिव आने के पश्चात वह बिल्कुल चिन्तित नहीं हुए। वरिष्ठ चिकित्सक होने के नाते उनकी सकारात्मक सोच कोरोना से भय उत्पन्न न कर सकी।
पॉजीटिव आने के पश्चात उन्होने कोरोना वायरस से उपचार के प्रोटोकाल का पूर्ण पालन किया, इस दौरान उनके द्वारा नियमित योगा किया, पोष्टिक आहार ग्रहण किया गया, निश्चिंत रहकर उपचार प्राप्त किया। इनकी उपचार के दौरान दो बार कोरोना वायरस की जांचे की गई, जिसकी लगातार दो बार रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई, जिसका परिणाम है कि वरिष्ठ चिकित्सक 64 वर्ष की उम्र मे डॉ.जी.एस.धवन कोरोना को मात देकर पुनः स्वस्थ्य हो गये है। अब वह पुनः अपना सामान्य जीवन व्यतित कर रहे है, जो एक प्रेरणा है कि कोरोना से घबराना नही सुरक्षित रहे कोरोना के सामान्य लक्षण पाये जाने पर स्वयं आगे आकर कोरोना की जांच करवाये, जिससे आप, आपका परिवार व समाज सुरक्षित रह सके।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.जी.एस.धवन उज्जैन शहर के लिये जाना पहचाना नाम है, अत्यंत सहज सेवाभागी स्वभाव के धनी होकर लगातार तीस वर्षो से जिला चिकित्सालय उज्जैन मे अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान कर रहे है। तीस वर्ष की सेवा मे इनके द्वारा तीन पीड़ी तक के सदस्यों को उपचार जिला चिकित्सालय मे किया गया है अर्थात तीन पीड़ी के सदस्य इनके द्वारा उपचार प्राप्त कर रहे है।
'महाकाल की आवाज' वेब न्यूज़ पोर्टल
पर खबर एवं विज्ञापन के लिए
सम्पर्क करें - 9993094563, 9098222219
mahakalkiawaz@gmail.com