आयुष विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु काढ़ा वितरण का कार्य जारी

      उज्जैन। जीवन अमृत योजना के अन्तर्गत रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये आयुष विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आयुर्वेदिक त्रिकटु काढ़ा के पैकेट का वितरण बड़नगर में किया जा रहा है। पैकेट वितरण का कार्य गत 7 मई से बड़नगर के विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है। काढ़ा के पैकेट वितरण कार्य अभियान चलाकर आयुष टीम के द्वारा किया जा रहा है।


      जिला आयुष अधिकारी डॉ.मनीषा पाठक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पैकेट वितरण बड़नगर एसडीएम के निर्देशन में किया जा रहा है। आयुष टीम में श्री देवेन्द्र शर्मा, श्री विजय शर्मा, श्रीमती सरस्वती मसार, श्रीमती रामलली साहू, कु.मनोरमा मर्सकोले एवं श्री राजेश जोशी के द्वारा काढ़ा पैकेट के वितरण का कार्य किया जा रहा है। उक्त तीनों टीमों के द्वारा संक्रमित क्षेत्र शिवाजी पथ, वेदव्यास कॉलोनी, सन्त तुकाराम पथ, खारी बावड़ी, धानमंडी, मंजूमन रोड, सब्जी मंडी, गांधी चौक, जवाहर मार्ग, महावीर मार्ग के सभी क्षेत्रों में काढ़ा के पैकेट का वितरण किया जा चुका है। इसके अलावा शिवघाट, गणेश घाट, गुलाबपुरा, नयापुरा, पत्रकार कॉलोनी आदि क्षेत्रों को कवर किया गया है। आज दिनांक तक काढ़ा के पैकेट वितरण का कार्य किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी ने जनता से अनुरोध किया है कि आयुर्वेद त्रिकटु काढ़ा का नित्य सेवन करें, योग करें एवं आयुर्वेदिक जीवनशैली को अपनायें, ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके। काढ़ा वितरण कार्य डॉ.राजेश्वरी मेहरा, आयुष चिकित्सा अधिकारी श्री एचसी इंगोरिया के नेतृत्व में किया जा रहा है।



Comments