आरडी गार्डी से 5 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे


      उज्जैन। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से  आज 5 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद नोडल अधिकारी सुजान सिंह रावत ने डिस्चार्ज किया। डिस्चार्ज के अवसर पर डॉ सुधाकर वैद्य, डॉक्टर मोहित समाधिया,डॉ सुशील पुरी, डॉ शैलेंद्र शर्मा वार्ड इंचार्ज  दिलीप शर्मा आदि मौजूद रहे। डिस्चार्ज होने वाले मरीजों को नोडल अधिकारी सोजान सिंह रावत ने हिदायत दी कि वे डॉक्टरों द्वारा दी गई समझाइश अनुसार आगामी 7 से 14 दिनों तक विशेष सतर्कता बरतें।


 


'महाकाल की आवाज' वेब न्यूज़ पोर्टल
पर खबर एवं विज्ञापन के लिए
सम्पर्क करें - 9993094563, 9098222219
mahakalkiawaz@gmail.com


Comments