उज्जैन। उज्जैन शहर के 12 कंटेंटमेंट क्षेत्र आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह के आदेश से कंटेनमेंट मुक्त घोषित किया कर दिए गए हैं। पिछले 21 दिनों से इन क्षेत्रों में एक भी कोरोना पॉजिटिव प्रकरण नही आया है । जिन क्षेत्र को कंटेनमेंट से मुक्त कर दिया गया है उनमें अवंतीपुरा मुख्य मार्ग ,गली नंबर 6 अवंतीपुरा ,रामी नगर, मालीपुरा,वररुचि मार्ग ,कतिया बाखल गली नंबर 6 कोट मोहल्ला , 24 खम्बा हरसिद्धि मंदिर रोड ,पान दरीबा, कलाल सेरी, बड़ी मस्जिद खाराकुआ तथा कुशलपुरा के चिन्हित कंटेंमेंट क्षेत्र शामिल है।
12 कंटेनमेंट एरिया कटेन्मेंट से हुए मुक्त