पिछले दो दिनों में 42 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर घर गये


उज्जैन। उज्जैन जिले में कोरोना वायरस से लड़ाई जीतकर बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। 26 एवं 27 मई को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर मक्सी रोड तथा अरबिंदो हॉस्पिटल इन्दौर से कुल 42 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर अपने घर गये हैं। ठीक होकर घर जा रहे सभी मरीजों ने एक स्वर में कहा है कि कोरोना संक्रमण से डरने की आवश्यकता नहीं है, केवल सावधानी रखना आवश्यक है। सभी मरीजों ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर एवं अरबिंदो हॉस्पिटल के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य सेवाकार्य में लगे हुए कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें उच्च स्तरीय खानपान व चिकित्सा सेवाएं दी गई। किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं होने दी गई। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह डॉक्टरों द्वारा किये गये उपचार एवं कर्मचारियों द्वारा की गई सेवा का प्रतिफल है कि वे आज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। विगत दो दिनों में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 24 कोरोना पॉजीटिव मरीज, पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर से 16 तथा इन्दौर से दो मरीज बिलकुल स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।


Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image