मेरी बच्ची मानसिक दिव्यांग है, हम दोनों कोरोना पॉजीटिव थे; पीटीएस में बिलकुल घर जैसी देखभाल की

  • बच्ची को घर के बाहर कहीं भी नहीं ले जा सकती थी

  • पीटीएस से 2 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये



      उज्जैन। शुक्रवार को मक्सी रोड स्थित पीटीएस से दो लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये। इस दौरान 50 वर्षीय महिला ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय बच्ची मानसिक रूप से दिव्यांग है। कुछ दिन पहले उन दोनों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, जिसके कारण उन्हें पीटीएस में उपचार के लिये आना पड़ा था। महिला ने बताया कि उनकी बच्ची की स्थिति को देखते हुए वे उन्हें घर से बाहर कभी नहीं ले जाती थीं, लेकिन पीटीएस में उन दोनों को बिलकुल घर जैसा माहौल मिला और उसी तरह से उनकी देखभाल भी की गई।


      अपर कलेक्टर अत्येन्द्रसिंह गुर्जर एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर जा रही मां और उनकी बेटी को शुभकामनाएं देकर विदा किया गया।


      इस दौरान डॉ.एएस तोमर, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, डॉ.एसके अखंड, डॉ.रोहन कांठेड़, स्वास्थ्यकर्मी एम्बरोज जॉर्ज, अमित यादव, रवि यादव, मलेरिया निरीक्षक सावन कंडारे, अरविंद सेठिया, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.एसके कंठ, डॉ.डीपी जाटव, ब्रजमोहन कौशल, पंकज तोमर, दिलीप चौहान एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी तथा सफाईकर्मी मौजूद थे।


Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image