लोगों की स्‍क्रीनिंग कार्य की गुणवत्‍ता पर विशेष ध्‍यान दें -श्री शर्मा

  • संभागायुक्‍त ने की जावद में स्‍क्रीनिंग कार्य की समीक्षा



उज्जैन। कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए जा रहे है घर-घर स्‍क्रीनिंग कार्य की गुणवत्‍ता पर विशेष ध्‍यान दिया जाये। लोगो की स्‍क्रीनिंग कार्य से कोई छूटें नहीं। और स्‍क्रीनिंग के बाद सर्वेक्षण के आधार पर शासन की गाईड लाईन के अनुसार सेम्‍पलिंग का कार्य किया जाये। कन्‍टेनमेंट क्षेत्र में स्‍क्रीनिंग टीम्स लोगो से फीडबैक भी लें।


यह बात संभागायुक्‍त श्री आन्‍नद कुमार शर्मा ने मंगलवार को जावद के कन्‍टेन्‍मेंट क्षेत्र के निरीक्षण बाद जनपद सभाकक्ष पर आयोजित अधिकारियों की बैठक में कही। बैठक में कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्र सिह राजे, एसपी श्री मनोज कुमार राय, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्‍या मित्‍तल, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.संगीता भारती, एसडीएम, बीएमओ, एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। 


बैठक में संभागायुक्‍त श्री शर्मा ने निर्देश दिए कि स्‍क्रीनिंग टीम में आंगनवाडी, स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता के साथ ही क्षेत्र के पार्षद व न.पा. के कर्मचारी का भी सहयोग लिया जावे। स्‍क्रीनिंग कार्य की प्रतिदिन समीक्षा की जाये और उसके आधार पर आगे की कार्यवाही शासन गाईड लाईन के अनुसार ही सम्‍पा‍दित की जावे। उन्‍होने कहा कि दवाई दुकानों से प्रति‍दिन सर्दी, खांसी, बुखार की दवाईयां खरीदनें वालों की सूची प्राप्‍त कर, उनकी भी स्‍क्रीनिंग की जाये। बैठक में स्‍क्रीनिंग कार्य की अब तक की प्रगति की विस्‍तार से समीक्षा की गई।


Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image