उज्जैन। आज रात्रि 9 बजे जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन। आज 25 कोरोना पॉजिटीव के मामले सामने आए है। वही आज 2 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। जिसमें नयापुरा निवासी 37 वर्षीय पुरुष और अहमदनगर निवासी एक बुजुर्ग महिला की मौत हो हुई है। अब तक 550 पॉजिटीव केस के मामले सामने आ चुके है और कुल 53 लोगो की मौत हो चुकी है।
- आज दिनांक के पॉजिटिव आए सेंपल - 25
- आज दिनांक तक कोरोना से मृत्यु - 53
- आज दिनांक तक के कुल पॉजिटिव सेंपल - 550
- आज दिनांक तक कुल एक्टिव केस - 273