केन्द्र से उज्जैन आएगा चिकित्सकों का उच्चस्तरीय जाँच दल

  • केंद्र से जल्द ही पहुचेंगे चिकित्सकों का उच्चस्तरीय जांच दल

  • सांसद अनिल फिरोजिया को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने किया आश्यवस्थ

  • कोरोना से मौत का देशभर में सर्वाधिक 20 फीसदी की दर होने के चलते सांसद पहले लिख चूके हैं पत्र



      उज्जैन। केंद्र से जल्द ही एक उच्चस्तरीय चिकित्सकों का जांच दल उज्जैन पहुचेगा ओर यहां का हालतों की समीक्षा कर केन्द्र को रिपोर्ट सौंपेगा। ये आश्वाशन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया को सोमवार को फोन पर हुई चर्चा में दिया है। 


    कोरोना के कारण देशभर के मुकाबले उज्जैन में मौत का आंकड़ा सर्वाधिक है। यहां मृत्युदर 20 फीसदी है। इसे लेकर उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने पिछले दिनों चिंता जताते हुवे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन को पत्र लिखा था। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को उज्जैन सांसद को फोन कर चर्चा की। इसी चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने सांसद के पत्र के आधार पर इस दल को भेजने का निर्णय लिया है।


Comments