जनता के सहयोग से प्रतिबंधित क्षेत्र कंटेनमेंट मुक्त हुआ

  • लॉकडाउन एवं कर्फ्यू लागू रहेगा

  • कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में गांधीनगर-शिवशक्ति नगर कंटेनमेंट एरिया खोला गया

  • जनता से चर्चा कर सावधानी बरतने की समझाईश दी



      उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने आज आगर रोड स्थित गांधी नगर-शिवशक्ति नगर में वर्तमान में कोई कोरोना पॉजीटिव नहीं होने से और सभी सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आने से तथा विगत 21 दिनों में उक्त क्षेत्रों में कोई नया केस रिपोर्ट नहीं होने के कारण कोरोना संक्रमित क्षेत्र (कंटेनमेंट एरिया) से मुक्त कर दिया है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मोहल्ले की जनता से कहा कि सबके सहयोग से कोरोना प्रतिबंधित क्षेत्र मुक्त हुआ है, परन्तु आगामी आदेश तक लॉकडाउन एवं कर्फ्यू लागू रहेगा। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने क्षेत्रवासियों से कहा है कि वे घरों में ही रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करें। कोरोना महामारी में अभी और सावधानी बरतना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि उज्जैन की स्थिति में काफी सुधार हुआ है।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में दोपहर में गांधी नगर-शिवशक्ति नगर कोरोना कंटेनमेंट क्षेत्र को खोल दिया है। उल्लेखनीय है कि गांधी नगर-शिवशक्ति नगर में कोरोना संक्रमित पाये जाने पर विगत 14 अप्रैल और शिवशक्ति नगर में कोरोना संक्रमित पाये जाने पर 21 अप्रैल को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया था। कलेक्टर ने मोहल्ले में घूमकर क्षेत्रवासियों को कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए कहा है कि वे अभी और सावधानी बरतें, मुंह पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, घरों से बाहर न निकलें की हिदायत दी। कोरोना संक्रमित क्षेत्र इसलिये खोल दिया गया है इसमें जनता का अपेक्षित सहयोग मिला है। लॉकडाउन एवं कर्फ्यू का अनिवार्य रूप से पालन करें। कोरोना संक्रमित क्षेत्र को खोलने से कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी का क्षेत्रवासियों ने तालियों की गड़गड़ाहट एवं पुष्प वर्षा का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ.आरपी तिवारी, एएसपी श्री अमरेन्द्रसिंह, श्री प्रकाश सोनकर, एसडीएम श्री जगदीश मेहरा आदि अधिकारी उपस्थित थे।


Comments