दो दिन में जिले के 10 प्रतिशत कंटेनमेंट एरिया मुक्त किये गये

  • कुल 11 कंटेनमेंट क्षेत्र को कंटेनमेंट से मुक्त किया गया


उज्जैन। उज्जैन जिले में 26 एवं 27 मई को दो दिन की अवधि में कुल 11 कंटेनमेंट क्षेत्रों को कंटेनमेंट मुक्त किया गया है। यह कुल घोषित किये गये 109 कंटेनमेंट क्षेत्र का 10 प्रतिशत से अधिक है। उज्जैन जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से निर्णायक लड़ाई जारी है। जिले में जहां कुछ मात्रा में नये कंटेनमेंट क्षेत्र बनाये जा रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में पूर्व में घोषित किये गये कंटेनमेंट एरिया को कंटेनमेंट से मुक्त किया जा रहा है। कंटेनमेंट से मुक्त किये गये सभी क्षेत्रों में विगत 21 दिनों में कोई भी कोरोना पॉजीटिव केस नहीं आया है। इससे यह प्रतीत होता है कि कंटेनमेंट से मुक्त किये गये क्षेत्र में कर्फ्यू एवं लॉकडाउन का पूर्णत: पालन करते हुए लोगों ने अपने क्षेत्र को कोरोनामुक्त बना दिया है।


कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा विगत 26 मई को चार एवं आज 27 मई को सात कंटेनमेंट क्षेत्र को कंटेनमेंट से मुक्त घोषित किया है। 26 मई को कंटेनमेंट मुक्त घोषित किये गए क्षेत्रो में उज्जैन शहर के कार्तिक चौक क्षेत्र, कृष्णा पार्क कॉलोनी, मोतीबाग एवं आंग्रे का बाड़ा तथा तराना शहर का वार्ड नंबर 14 कामदार कॉलोनी शामिल है। इसी तरह 27 मई को उज्जैन शहर के लक्ष्मी नगर, बजरंग नगर, क्षीर सागर, पटनी बाजार, रामप्रसाद भार्गव चौराहा, वजीरपुरा कमरी मार्ग नजमी मोहल्ला तथा सैफी मोहल्ला क्षेत्र के घोषित कंटेनमेंट एरिया को कंटेनमेंट मुक्त घोषित कर दिया है। इन क्षेत्रो में पिछले 21 दिनों से लगातार एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं आया है। इस कारण उक्त क्षेत्रो को कंटेंटमेंट से मुक्त किया गया है।


       कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने उज्जैन शहर एवं जिले के कंटेन्मेंटमुक्त हो रहे सभी क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों से अपील की है कि वे उनके यहां लागू कर्फ्यू व लाकडाउन का सख्ती से पालन करें।



Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image