चना, मसूर, सरसो प्रतिदिन प्रति किसान उपार्जन सीमा समाप्त होगी - मंत्री कमल पटेल


उज्जैन। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने बताया है कि सरकार प्रतिदिन प्रति किसान उपार्जन सीमा में वृद्धि के लिये प्रयासरत है। उन्होंने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से भारत सरकार की समर्थन मूल्य स्कीम अंतर्गत प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2020-21 में चना, मसूर, सरसो के उपार्जन संबंधी सीमा को समाप्त करने का दूरभाष पर चर्चा कर अनुरोध किया।


मंत्री पटेल ने बताया कि वर्तमान में समर्थन मूल्य पर प्रतिदिन प्रति किसान 40 क्विंटल चना, मसूर, सरसो का उपार्जन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को एक से अधिक बार मण्डियों में आकर परेशान होना पड़ता है। मंत्री पटेल ने बताया कि उन्होंने केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर को कोविड-19 संक्रमण के दौरान उपार्जन में आने वाली दिक्कतों से अवगत कराया। मंत्री पटेल ने कहा कि बार-बार खरीदी केन्द्र में आने के कारण किसानों को असुविधा हो रही है। उपार्जन सीमा में वृद्धि होने से किसानों को होने वाले लाभों से अवगत कराया गया। पटेल ने बताया कि केन्द्रीय कृषि मंत्री द्वारा किसानों के हित में सकारात्मक निर्णय लिये जाने को आश्वस्त किया गया है।


Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image