रतलाम। शादी के लिए बारात लेकर जाने वालों को ड्राइवर सहित तीन लोगों की और दुल्हन को साथ लाने के लिए आने में चार लोगों की अनुमति दी जा रही है।
बारात लेकर दूसरे शहर जाने के लिए अब तक 28 आवेदन आ चुके हैं। इसमें से 15 को अनुमति दे चुके हैं। अभी तक सभी तरह के 4500 ई-पास जारी कर चुके हैं।
ई-पास के प्राधिकृत अधिकारी एचके मालवीय ने बताया कि सर्वर डाउन होने की समस्या अब भी बनी हुई है लेकिन आवेदन कम आने से अब 100 से भी कम पेंडिंग हैं। रात में सर्वर स्पीड पकड़ता है इसलिए अधिकांश ई-पास रात में स्वीकृत कर रहे हैं। आवेदन करने के अधिकतम दूसरे दिन ई-पास जारी कर रहे हैं ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो।
◆ मेरी 18 मई को नीमच बरात जाएगी। यहां से ड्राइवर और के साथ मैं अकेला ही जा रहा हूं इसलिए जाने में दो की और आने में दुल्हन सहित तीन की अनुमति ली है। सभी परिजन वीडियो कॉल पर ही आशीर्वाद देंगे। - परीक्षित उपाध्याय, सखवाल नगर
◆ 18 मई को मेरी बरात बदनावर जाएगी। यहां से मेरे माता-पिता के अलावा कोई नहीं जा रहा है। दोपहर में शादी कर शाम तक दुल्हन को लेकर आ जाएंगे। वीडियो कॉल पर ही आशीर्वाद लेंगे। - नीलेश सांखला, बाजना बस स्टेण्ड