अपर कलेक्टर श्री कापसे उपार्जन सम्बन्धी कार्यों के नोडल अधिकारी नियुक्त

 उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से अपर कलेक्टर श्री दिलीप कापसे को स्वकार्य के साथ-साथ उपार्जन सम्बन्धी समस्त कार्यों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही आदेश दिये हैं कि उपार्जन सम्बन्धी समस्त नस्तियां श्री कापसे के माध्यम से प्रस्तुत की जायें। साथ ही अपर कलेक्टर एवं जिला भूप्रबंधन अधिकारी श्री जीएस डाबर को उपार्जन सम्बन्धी कार्य से मुक्त कर दिया गया है।



Comments