उज्जैन। नीलगंगा थाने के आरक्षक अनिल माटोली की आज घर से डयूटी के लिए जाते समय मौत हो गई। बताया जाता है कि आरक्षक अनिल को अचानक घबराहट की शिकायत हुई थी इस पर परिजन उन्हें सीएचएल ले गए, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में नीलगंगा थाना टीआई कुलवंत जोशी ने बताया कि उक्त आरक्षक स्वस्थ था, कोई गंभीर बीमारी के लक्षण नहीं थे, अचानक तबीयत बिगड़ी और निधन हो गया।
आरक्षक अनिल माटोली का आकस्मिक निधन