उज्जैन। बहुत ही खुशी की बात है कि संजू राठौर ने मात्र 6 दिनों में कोरोना को मात देकर एक नई मिसाल कायम कर दी। वार्ड क्र. 6 में मोहन नगर के पास बजरंग नगर के निवासी संजू राठौर (51 वर्ष) महज 6 दिन में ही कोरोना को हराकर आरडी गार्डी मेडीकल हॉस्पिटल से अपने घर लौट आये। और ये पहले ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने इतने कम समय मे ही कोरोना से जंग जीत ली। बहुत ही गर्व की बात है और खुशियां मनाने की।
लेकिन खुशियां मनाने का मतलब यह तो नही की किसी और को दुःखी कर दे। अति किसी भी बात की अच्छी नही होती। ऐसा ही वाक्या संजू राठौर के घर आने की खुशी में हुआ। मोहल्ले वालो ने अलग-अलग तरीको से अपनी खुशियां जताई। कोई बम फोड़ कर अपनी खुशी जाहिर कर रहा था व बम जला कर छत से सड़क पर बिना देखे ही फेंक रहे थे, और इन्ही बम में से एक बम वहां सड़क से गुजर रहे कोरोना योद्धा पर गिरा, जिससे वह घायल होते-होते बचा।
बता दे कि उस कोरोना योद्धा ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पीपीई किट भी पहन रखी थी। अगर जरा सी चिंगारी भी इस योद्धा के कपड़ो या पीपीई किट पर लगती तो शायद यह हादसा इसके लिए जान लेवा हो सकता था। यह बड़ी ही शर्म की बात है।