47644 किसानों से 234245 मैट्रिक टन गेंहू उपार्जित

      उज्जैन। उज्जैन जिले में आज दिनांक तक 175 खरीदी केन्द्रों पर 47644 किसानों से 234245 मे.टन गेहूॅ खरीदी की जा चुकी है एवं  25350 किसानों को 149 करोड़ का भुगतान  कर दिया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि खरीदी 26 मई तक चलेगी।


Comments