उज्जैन में एक और मृतक कोरोना पॉजिटिव

      उज्जैन। मृतका नसीम बी पति यासीन आयु 42 वर्ष मकान नंबर 8 कोट मोहल्ला, उज्जैन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। नसीम बी की 5 अप्रैल को मृत्यु हो गई थी।
   इसके पूर्व नागदा के एप्रोच रोड़ के पीछे, नई दिल्ली क्षेत्र निवासी मोहसिन पिता अनवर उम्र 22 वर्ष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली थी। इसके तुरंत बाद नागदा में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
उज्जैन में अब 12 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। जिनमें 5 मरीजों राबिया बी-जानसापुरा, संजय वर्मा-अम्बर कॉलोनी, लक्ष्मीबाई-दानीगेट, सलमा बी-भार्गव मार्ग एवं नसीम बी-कोट मोहल्ला की मृत्यु हो चुकी है।


Comments