उज्जैन में 3 और कोरोना संक्रमित सामने आए

  • उज्जैन में आज ही 6 से बढ़कर 9 हुए कोरोना पॉजिटीव

  • 3 नए संक्रमित और आए सामने स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि


       उज्जैन। शहर में आज सुबह 6 नए कोरोना संक्रमित सामने आए  थे जिन्हें मिलाकर कुल 37 कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। आज सुबह 6 नए कोरोना संक्रमित पाए गए, वही अब रात तक 3 और पॉजिटिव केस सामने आए है। शिकारी गली के 51 वर्षीय युवक, कमरी मार्ग के 13 वर्षीय बालक और श्रीपाल मार्ग नईपेठ में यह कोरोना संक्रमित पाए गए है।


      अब तक यह आंकड़ा 40 पर पहुँच गया है। जबकि अब तक 7 की मौत हो चुकी। आज सुबह ही नीलगंगा थाने के टीआई यशवंत पाल का इंदौर में उपचार के दौरान कोरोना से निधन हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। 


Comments