"First Help" उज्जैन, मध्यप्रदेश
गूगल प्ले स्टोर से ऑफिशियल ऐप उज्जैन के नागरिक डाउनलोड करे :
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.firsthelp.in
किराना, आवश्यक वस्तुओं की घर पहुंच सेवा डॉक्टर से वीडियो कॉल पर ऑनलाइन परामर्श एवं कोरोना helpline के लिए डाउनलोड करे firsthelp मोबाइल ऐप।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.firsthelp.in
उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटिड द्वारा शहर के लोगों तक जल्द से जल्द सेवा पहुँचाने व कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु "First Help" नामक Android Application का निर्माण Brillsense Pvt. Ltd. द्वारा किया गया है।
कृपया आप सभी अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों से इस ऐप को डाउनलोड करने का आग्रह करें ताकि इस समय नागरिकों तक आवश्यक सामग्री व स्वास्थ्य परामर्श आदि पहुच सकें।
ऐप की विशेषताएं :-
- किराना वस्तुएँ जैसे आटा, दाल, शक्कर, आदि की घर पहुँच सेवा- एप में अपना आर्डर आसानी से दे सकते है।
- जरूरी वस्तुऐं जैसे शुद्ध पेयजल, दवाइयाँ व भोजन पैकेट की उपलब्धता, एवं फ़ूड पैकेट के लिए वितरण समिति के हेल्पलाइन नंबरों की सूची।
- फिजिशियन, सर्जन, शिशु रोग विशेषज्ञ, इ.एन.टी., गायनिक, चर्मरोग आदि डॉक्टर्स से वीडियो कॉल के माध्यम से परामर्श। साथ ही स्वयं की जांच करने के लिए विशेष फ़ीचर।
- सब्ज़ियाँ, दूध, फल की उपलब्धता में कमी होने पर वार्ड अनुसार शिकायत दर्ज करें।
- आपातकालीन स्थिति के लिये विशेष इमरजेंसी बटन साथ ही कोरोना हेल्पलाइन नंबरों की सूची।
- कोरोना संदिग्ध व्यक्ति को इमरजेंसी केस दर्ज करने की विशेष सेवा।
- फेक न्यूज़ से बचें हमारी एप पर शहर से जुड़ी आधिकारिक व प्रामाणिक न्यूज़ देखें।
- अपने घर से ही अच्छे कार्य करें, एप के माध्यम से डोनेट करें - मास्क, सैनिटाइजर, राशन, रक्त या धन-राशि।
- शहर से जुड़े अन्य जरूरी हेल्पलाइन नंबरों की सूची।
विशेष विनती - घर पर रहे, सुरक्षित रहे।