सोशल मीडिया पर नोट फेंकने की भ्रामक सूचना का सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

इन्दौर के खातीपुरा में डिलीवरी बॉय की जेब से गिरे थे रुपए, सीसीटीवी फुटेज देखने पर हुआ खुलासा


      इन्दौर। खातीपुरा धर्मशाला के पास जो नोट मिले थे, वह गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने वाले के थे। शुक्रवार शाम को सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि साइकिल पर दो सिलेंडर टांगे हुए डिलीवरी बॉय जा रहा था। पैडल मारते समय पांव ऊपर-नीचे होने से नोट गिर गए थे। लोगों ने नोट देखकर सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाई और दो दिन तक पुलिस व प्रशासन छानबीन में लगा रहा। हीरानगर टीआई राजीव भदौरिया के अनुसार डिलीवरी बॉय ने इंडेन कंपनी की ड्रेस पहन रखी थी। कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर उस व्यक्ति को नोट लौटाएगी। टीआई ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से सावधान रहें।


Comments