उज्जैन। एडीएम श्री आरपी तिवारी ने किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के निर्देश पर कर्फ्यू एवं लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मैंटेन करते हुए बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक दवाओं के उत्पादन, पैकेजिंग, परिवहन तथा विक्रय की अनुमति प्रदान की है। इस दौरान काम करने वाले कामगारों को सेनीटाइजर एवं मास्क आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराना अनिवार्य किया गया है। इसी तरह सड़क व रेल द्वारा उर्वरक आपूर्ति, परिवहन, बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत बीज की ग्रेडिंग, रबी फसल की कटाई में प्रयुक्त होने वाले कंबाईन हार्वेस्टर, ट्रेक्टर, कृषि यंत्रों के परिवहन की अनुमति प्रदान की गई है। निजी खेतों पर श्रमिकों से रबी फसल के कटाई के दौरान भी सावधानियां बरतते हुए किसान फसल कटाई करा सकेंगे।
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बीज, उर्वरक की पैकेजिंग, परिवहन की अनुमति दी गई